जयपुर। राजधानी के लोग बुधवार को एक बार फिर भव्य गुलाल आतिशबाजी के गवाह बनेंगे। राजस्थान पत्रिका के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर पत्रिका गेट जवाहर सर्किल पर दोपहर 3 बजे से गीत-संगीत के साथ शुरूआत होगी। 95 एफएम तड़का के आरजे सूफी और शहर के नामी बैंड की स्वर लहरियों के साथ गीतों पर धमाल होगा।
पांच बजने के साथ ही गुलाल आतिशबाजी के आतिशी नजारों के साथ शहर का आसमां रंगीन होना शुरू होगा। एन.एम.फायर वर्क्स के जहीर अहमद ने बताया कि पहली बार जमीन से करीब 100 फीट ऊपर गुलाल की आमने-सामने की लड़ाई होगी और आसमां से गुलाल बरसेगा।
यहां खड़े कर सकेंगे वाहन
जगतपुरा रोड की तरफ जाने वाले मार्ग के नजदीक जवाहर सर्कल सर्विस रोड कट से प्रवेश कर पत्रिका गेट के पास पार्किंग में वाहन पार्क हो सकेंगे जवाहर सर्कल में पीछे की तरफ गेट नंबर दो स्थित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर सकेंगे। पार्किंग स्थल भरने पर वाहन जवाहर सर्कल पार्क के बाहर सर्विस रोड पर एक तरफ पार्क होंगे। बी टू बाइपास से आने वाले वाहन पत्रिका गेट के पास वाली पार्किंग में खड़े हो सकेंगे। साथ ही जेएलएन मार्ग से आने वाले वाहन सर्विस रोड पर पार्क हो सकेंगे।
इन बैंड्स की होंगी प्रस्तुतियां
जसराज बैंड: लीड सिंगर जसमीत सिंह और आयुष ब्रह्मभट्ट हैं।
सिंगर सुमित राणा, तुषार सिंह, लवली सिंह, दीपक, गणपत रावल, नितिन राणा और जयसिंह चौहान भी प्रस्तुति में शामिल होंगे।