scriptWeather Update: राजस्थान में यहां हुई बारिश, बिछी ओलों की सफेद चादर, इन जिलों में येलो अलर्ट | weather update today rain and hail hailstorm in rajasthan weather forecast | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में यहां हुई बारिश, बिछी ओलों की सफेद चादर, इन जिलों में येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को दूसरे दिन भी ओले और बारिश दौर जारी रहा। कई शहरों में सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया।

जयपुरMar 14, 2025 / 07:57 pm

Kamlesh Sharma

rajasthan weather update
Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को दूसरे दिन भी ओले और बारिश दौर जारी रहा। कई शहरों में सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया। झुंझुनूं, जयपुर ग्रामीण क्षेत्र, सीकर, अलवर, करौली जिले में कहीं-कही ओले गिरे। पिलानी में खेतों में सफेद चादर की तरह ओले बिछ गए। वहीं बारिश के असर से दिन के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आई है।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार 15 और 16 मार्च को भी बारिश का असर कई जिलों में रहेगा। मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग और जोधपुर क्षेत्र में दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना है।

गेहूं, चना, सरसों की फसल को नुकसान

झुंझुनूं. पिलानी, अलसीसर, मलसीसर, सूरजगढ़ कस्बे के काजड़ा, गोकुल का बास समेत कई गांवों में ओलावृष्टि हुई है।जिससे कटाई के करीब खड़ी गेहूं, चना, सरसों और अन्य फसल पूरी तरह खराब हो गई। वहीं लीखवा, बनगोठड़ी खुर्द, बनगोठड़ी कलां, सुजड़ोला, सरदारपुरा, छापड़ा और आसपास के गांव-ढाणियों में भी फसलों को नुकसान हुआ।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में यहां हुई बारिश, बिछी ओलों की सफेद चादर, इन जिलों में येलो अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो