Holi 2025: जयपुर में मोदी की धूम, वीडियो में देखें बाजारों में बिक रही खास पिचकारियां
https://www.patrika.com/jaipur-news/jaipur-market-is-buzzing-with-excitement-for-holi-19453606 रंग और गुलाल उड़ाने पर रोक लगाने का फैसला बता दें कि होली के दिन गोविंददेवजी मंदिर में श्रद्धालु ठाकुरजी को गुलाल अर्पित करते हैं। मंदिर प्रशासन की ओर से राजभोग झांकी के बाद भक्तों पर गुलाल उड़ाई जाती है। मंदिर में इस दिन गुलाल होली खेली जाती है। इस दिन ठाकुरजी भक्तों के साथ होली खेलते हैं। ऐसे में मंदिर में आने श्रद्धालु ठाकुरजी की ओर रंग और गुलाल उड़ाते हैं। इस बार मंदिर प्रशासन ने ठाकुरजी की ओर सीधे तौर पर रंग और गुलाल उड़ाने पर रोक लगाने का फैसला लिया है। इस बार गुलाल की बजाय फूलों से होली खेली जाएगी। प्रशासन के फैसले को लेकर श्रद्धालु और मंदिर प्रशासन असमंजस की स्थिति में है। गौरतलब प्रयागराज सहित कई धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के एक ही स्थान पर देर तक डटे रहने से हुए हादसों से पुलिस प्रशासन ने सबक लिया है। इसके कारण इस बार प्रशासन ने गोविंददेवजी मंदिर में गुलाल होली खेलने पर रोक लगा दी है।