scriptजेडीए आवासीय योजना में फॉर्म भरने से चूक गए हैं तो अब भी है एक मौका, आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी | If you have missed filling the form for JDA housing scheme, then you still have a chance, the last date for application is 13 February | Patrika News
जयपुर

जेडीए आवासीय योजना में फॉर्म भरने से चूक गए हैं तो अब भी है एक मौका, आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी

JDA Housing Scheme : जेडीए ने तीन आवासीय योजनाओं में आवेदन मांगे हैं। इनमें से दो योजनाओं अटल विहार व गोविंद विहार में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। लेकिन एक योजना में अभी भी आवेदन प्रक्रिया जारी है।

जयपुरFeb 10, 2025 / 10:25 am

rajesh dixit

जयपुर। यदि आप जयपुर में मकान बनाना चाहते हैं लेकिन जेडीए की दो योजनाओं में आवेदन फॉर्म भरने से चूक गए हैं। आपको ज्यादा चिंता करने की जरुरत है। अब भी जेडीए की एक आवासीय योजना में आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस योजना में आप 13 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
जेडीए ने तीन आवासीय योजनाओं में आवेदन मांगे हैं। इनमें से दो योजनाओं अटल विहार व गोविंद विहार में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। लेकिन एक योजना में अभी भी आवेदन प्रक्रिया जारी है।
यह भी पढ़ें

आवासन मंडल के फ्लैट, विला और भूखंड खरीदने का इंतजार खत्म, जल्द आने वाली खुशखबरी

इस योजना में आवेदन अभी जारी

जेडीए की तीसरी आवासीय योजना में अभी आवेदन प्रक्रिया जारी है। जेडीए की पटेल नगर योजना में आवेदन 13 फरवरी तक भरे जाएंगे। इसकी लॉटरी 24 फरवरी को निकलेगी। इस योजना में 270 भूखण्ड हैं।

दो योजनाओं में आए थे बंफर आवेदन

जेडीए की दो आवासीय योजना में बंफर आवेदन आए थे। इनमें से गोविंद विहार आवासीय योजना कुल 202 भूखण्ड हैं और इसके लिए 1,32,855 आवेदन आए हैं। लॉटरी बीस फरवरी को निकाली जाएगी।
इधर अटल विहार आवासीय योजना में कुल 284 भूखण्ड हैं। इसके लिए 83276 आवेदन जमा हुआ है। इस योजना की लॉटरी 14 फरवरी को निकाली जाएगी।

Hindi News / Jaipur / जेडीए आवासीय योजना में फॉर्म भरने से चूक गए हैं तो अब भी है एक मौका, आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी

ट्रेंडिंग वीडियो