scriptIIFA 2025 : शाहरूख खान ने जयपुर में की गुड मार्निंग, आज माधुरी देगी घूमर पर परफोरमेंस, अन्य फिल्मी सितारों का आना जारी | IIFA 2025 : Shahrukh Khan said good morning in Jaipur, today Madhuri will perform on Ghoomar, other film stars continue to arrive | Patrika News
जयपुर

IIFA 2025 : शाहरूख खान ने जयपुर में की गुड मार्निंग, आज माधुरी देगी घूमर पर परफोरमेंस, अन्य फिल्मी सितारों का आना जारी

राजधानी में आईफा के 25 साल होने का जश्न मनाया जा रहा है।

जयपुरMar 08, 2025 / 10:38 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजधानी में आईफा के 25 साल होने का जश्न मनाया जा रहा है। पिंक सिटी आईफा के रंग में रंग चुकी है। शहर में फिल्मी सितारों की महफिल सज चुकी है। अब अभी फिल्मी सितारों का जयपुर पहुंचना जारी है। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी), सीतापुरा में आज से आईफा 2025 शुरू होने जा रहा है। एक्टर शाहरुख खान कल जयपुर पहुंच चुके थे। आज सुबह होटल में शाहरूख खान ने गुड मॉर्निंग की। इसके अलावा कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, करण जौहर, सिंगर श्रेया घोषाल, सचिन-जिगर, करिश्मा तन्ना, निमरत कौर समेत कई फिल्मी सितारे जयपुर में है।

संबंधित खबरें

आईफा 2025 की थीम ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’ रखी गई है। जो इस अवॉर्ड शो के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए खास तौर पर तैयार की गई है। यह आयोजन बॉलीवुड सितारों, म्यूजिक परफॉर्मेंसेज और शानदार अवॉर्ड नाइट्स से भरपूर रहेगा। फैंस और सिनेप्रेमियों के लिए यह मौका बेहद खास होने वाला है। क्योंकि आज से दो दिनों तक जयपुर में बॉलीवुड का जलवा देखने को मिलेगा। लोग सेलेब्रिटीज की एक झलक के लिए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घंटो इंतजार करते नजर आ रहे हैं। सेलेब्रिटीज के आते ही वे उन्हें अपने मोबाइल और कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
आज ‘घूमर’ पर प्रस्तुति देंगी माधुरी दीक्षित

जानकारी के मुताबिक आईफा 25 में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित राजस्थानी गाने पर प्रस्तुति देंगे। वे ‘पद्मावत’ फिल्म के गाने ‘घूमर’ पर प्रस्तुति देंगी। उन्होंने गुरुवार को स्टेज पर ‘हे, डोला रे, डोला रे’, ‘बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल गोरे गोरे गालों पे है काला काला तिल’, ‘चोली के पीछे क्या है’ सहित कई गानों पर रिहर्सल की। कल आईफा अवार्ड ही हिस्सा लेने पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने दर्शकों की डिमांड पर अपने फेमस सॉन्ग 1 2 3 पर डांस करके भी दिखाया।
आईफा के मंच पर प्रस्तुति देगी जयपुर की अनुष्का शर्मा..

आईफा 25 के मंच पर 9 मार्च को होने वाले मेन अवॉर्ड शो में जयपुर की कथक नृत्यांगना अनुष्का शर्मा भी प्रस्तुति देंगी। इस ओपनिंग एक्ट में राजस्थान के 350 से अधिक कलाकार प्रस्तुति देते नजर आएंगे। अनुष्का ने बताया कि इस प्रस्तुति के जरिये कलाप्रेमियों को राजस्थान की कला एवं संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा। अनुष्का ने बताया कि आईफा के मंच पर प्रस्तुति देना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। इससे जीवन के साथ कॅरियर में भी कई सकारात्मक बदलाव आएंगे। आईफा 25 में जयपुर की वैशाली सुरोलिया, रितिका सोनी, दीपा, भूमिका निर्वाण और नम्रा खान भी प्रस्तुति देंगी।
9 मार्च को आईफा का ग्रैंड फिनाले ..

आईफा 2025 की मेजबानी कार्तिक आर्यन करेंगे। इसकी शुरुआत 8 मार्च को सोभा रियल्टी आईफा डिजिटल अवार्ड्स से होगी, जिसे नेक्सा द्वारा सह-प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें OTT और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की सफलताओं का जश्न मनाया जाएगा। इसके बाद 9 मार्च को इसका ग्रैंड फिनाले होगा, जहां एक्स कलाकारों को सिनेमा जगत में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
अपने फेवरेट स्टार्स को देखने के लिए फैंस की भीड़..

जयपुर एयरपोर्ट पर अलग-अलग शहरों की हर फ्लाइट से सेलिब्रिटी जयपुर पहुंच रहें है। अपने-अपने स्टार्स को देखने के लिए एयरपोर्ट पर सुबह से ही लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। सबसे ज्यादा भीड़ शाहरुख खान की एक झलक देखने के लिए पहुंची। आपको बता दें आईफा अवार्ड के लिए शाहरुख खान जयपुर में तीन दिन जयपुर के हयात रीजेंसी के प्रेसिडेंशियल सुइट रहेंगे। शाहरुख खान 9 मार्च को आईफा अवॉर्ड्स में परफॉर्मेंस देंगे। आईफा अवार्ड में 100 से भी अधिक VIP सेलिब्रिटी शामिल होंगे। जिनमें रेखा, करीना कपूर, करण जौहर, कार्तिक आर्यन जैसे तमाम सेलिब्रिटी शामिल हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर आईफा अवॉर्ड्स के लिए 6 मार्च से ही सेलिब्रिटी गेस्ट का पहुंचना शुरू हो गया था ,जो लगातार 9 मार्च तक जारी रहेगा।

Hindi News / Jaipur / IIFA 2025 : शाहरूख खान ने जयपुर में की गुड मार्निंग, आज माधुरी देगी घूमर पर परफोरमेंस, अन्य फिल्मी सितारों का आना जारी

ट्रेंडिंग वीडियो