IIFA 2025 के लिए 400 से ज्यादा सेलिब्रिटीज पहुंचेंगे जयपुर, चार्टर से आएंगे शाहरुख खान; माधुरी दीक्षित का रहेगा ये कार्यक्रम
Celebrities In Jaipur: बॉलीवुड सितारों के एयरपोर्ट पहुंचने पर सुरक्षा घेरा बनाकर उन्हें सीधे पोर्च तक ले जाया जा रहा है, ताकि वे जल्द से जल्द होटल या वेन्यू तक पहुंच सकें।
जयपुर एयरपोर्ट से बाहर आते अभिषेक बनर्जी, विजय वर्मा और अपारशक्ति खुराना।
IIFA Awards 2025 में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का गुलाबीनगरी में आना शुरू हो गया है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को सितारों की चकाचौंध दिखाई दी आगे दो दिन तक शहर में ऐसा ही माहौल रहेगा। सेलिब्रिटीज की आवाजाही को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि फैंस की भीड़ के बीच सितारों की आवाजाही सुगम बनी रहे।
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार रविवार तक 400 से ज्यादा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जयपुर पहुंचेंगे। इनमें से ज्यादातर नियमित फ्लाइट्स से आएंगे, जबकि शाहरुख खान समेत कुछ बड़े सितारे चार्टर प्लेन से यहां उतरेंगे। बॉलीवुड सितारों के एयरपोर्ट पहुंचने पर सुरक्षा घेरा बनाकर उन्हें सीधे पोर्च तक ले जाया जा रहा है, ताकि वे जल्द से जल्द होटल या वेन्यू तक पहुंच सकें।
यह भी पढ़ें
सेल्फी पॉइंट बना आकर्षण का केंद्र
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बॉलीवुड सितारों के स्वागत के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट के अराइवल गेट पर खासतौर पर एक कियोस्क बनाया गया है, वहां पर आईफा ट्रॉफी रखी गई है। जहां सेलिब्रिटीज फोटो क्लिक करवा रहे हैं। खास बात यह है कि आम यात्री भी इस ट्रॉफी के साथ सेल्फी ले सकते हैं, जिससे फैंस के बीच भी उत्साह बढ़ेगा।
खुराना, बनर्जी और वर्मा पहुंचे
गुरुवार को अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, अभिनेता विजय वर्मा, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी समेत कई सितारे जयपुर पहुंचे। वे एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इसके बाद वे आईफा 25 के स्टेज पहुंचे और गुलाबी नगर को खूबसूरत शहर बताया। आइफा का आयोजन ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ थीम पर जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) सीतापुरा में होगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। आयोजन को लेकर सिर्फ शहरवासी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
‘द जर्नी ऑफ वुमन… टॉक शो आज: आईफा के तहत शुक्रवार को एक होटल में टॉक शो का आयोजन होगा, जिसका विषय ‘द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा’ रहेगा। इसमें एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा मुख्य वक्ता होंगे। शो को मॉडरेट नोरीन खान करेंगी। शो रात 8:30 बजे शुरू होगा।
कल होगा पौधारोपण का कार्यक्रम
इसी के लिए कल सुबह 11 बजे नोवाटेल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी मीडिया से मुखातिब होंगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया जाएगा।