scriptमहाकुंभ वाले IITian बाबा चढ़ गए पुलिस के हत्थे, पास में मिला गांजा, बताया भोलेनाथ का प्रसाद | IITian Baba of Maha Kumbh got caught by the police, ganja was found near him, said it was Bholenath's prasad | Patrika News
जयपुर

महाकुंभ वाले IITian बाबा चढ़ गए पुलिस के हत्थे, पास में मिला गांजा, बताया भोलेनाथ का प्रसाद

IITian बाबा अभय सिंह को जयपुर में पुलिस की ओर से गांजे के साथ पकड़ने का मामला सामने आया है।

जयपुरMar 03, 2025 / 06:18 pm

Manish Chaturvedi

Abhay Singh alias IIT Baba

अभय सिंह उर्फ़ आईआईटी बाबा (फाइल फोटो)

जयपुर। महाकुंभ वाले IITian बाबा अभय सिंह को जयपुर में पुलिस की ओर से गांजे के साथ पकड़ने का मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे छोड़ दिया। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने बाबा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। इसके बाद बाबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट कर पुलिस पर सख्ती करने का आरोप लगाया।

संबंधित खबरें

शिप्रा पथ थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि तलाशी में गांजा मिलने के बाद एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जिसकी जांच जारी है।

बाबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पुलिस पर सख्ती का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, संसार में अच्छाई के साथ ऐसा ही होता है। उन्होंने इस वीडियो में गांजे को भोलेनाथ का प्रसाद बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस दो घंटे से परेशान कर रही है।

Hindi News / Jaipur / महाकुंभ वाले IITian बाबा चढ़ गए पुलिस के हत्थे, पास में मिला गांजा, बताया भोलेनाथ का प्रसाद

ट्रेंडिंग वीडियो