सभी को मिलेगा इस योजना का लाभ…
इस योजना में सरकारी व निजी स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाएं शामिल हैं। इस योजना में सभी धर्म व जाति को शामिल किया गया है।योजना का लाभ कौन ले सकेंगे
1- प्रसूता का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य।2- बच्ची का जन्म सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल में होना अनिवार्य।
3- इस योजना में सभी बराबर।
4- बच्ची का जन्म 1 अगस्त 2024 और इसके बाद का होना जरूरी।
5- सभी आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य।
6- सरकारी वेबसाइट https://wcd.rajasthan.gov.in/home में मिलेगी जानकारी।
Weather Update : उत्तरी हवाओं के प्रभाव से राजस्थान में बढ़ेगी ठंड, जानें 5-6-7-8 मार्च को कैसा रहेगा मौसम
योजना का लाभ कब-कब मिलेगा?
– योजना का लाभ 7 किश्तों में दिया जाएगा।– लड़की के जन्म पर ढाई हजार रुपए।
– बेटी के 1 साल पूरे होने और संपूर्ण टीकाकरण होने पर ढाई हजार रुपए।
– पहली कक्षा में बालिका के प्रवेश पर 4 हजार रुपए।
– कक्षा छठीं में प्रवेश लेने पर 5 हजार रुपए मिलेंगे।
– बेटी के 10वीं कक्षा में दाखिले पर 11 हजार रुपए।
– 12वीं कक्षा में दाखिला करवाने पर 25 हजार रुपए।
– ग्रेजुएशन की परीक्षा उत्तीर्ण करने और 21 वर्ष की आयु होने पर 50 हजार रुपए।
इस प्रकार 7 किश्तों में राजस्थान सरकार इस योजना के तहत 1 लाख रुपए देगी।