scriptIMD ने दे दी Weather Prediction रिपोर्ट, जानें राजस्थान में आगे कैसा रहेगा मौसम ? | IMD Given Weather Prediction Report Effect Of Western Disturbance Of Meteorological Department | Patrika News
जयपुर

IMD ने दे दी Weather Prediction रिपोर्ट, जानें राजस्थान में आगे कैसा रहेगा मौसम ?

IMD Update: मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और किसी भी प्रकार की कोई चेतावनी नहीं है। हालंकि तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

जयपुरFeb 05, 2025 / 08:24 am

Akshita Deora

Rajasthan Weather Forecast: राजधानी जयपुर में मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला। शहर में दिन में बादल छाए रहे। इसके असर से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली। दिन में अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक दर्ज किया गया। इसके अलावा रात के न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई और पारा 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के अनुसार आगामी दिनों में दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट होगी।

आगे ऐसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और किसी भी प्रकार की कोई चेतावनी नहीं है। हालंकि तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें

सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के बीच आई चेतावनी, अगले 120 मिनट में इन 13 जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया YELLOW ALERT

ये रहा तापमान

अजमेर 15.1,
भीलवाड़ा 15.0,

जयपुर 16.5,

कोटा 17.8,

डबोक 14.4,


चित्तौड़गढ़ 13.0,

धौलपुर 15.3,

बारां 14.4,

सिरोही 11.2,

करौली 13.2,
बाड़मेर 11.8,

जोधपुर 14.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

Hindi News / Jaipur / IMD ने दे दी Weather Prediction रिपोर्ट, जानें राजस्थान में आगे कैसा रहेगा मौसम ?

ट्रेंडिंग वीडियो