scriptIMD Warning: राजस्थान के इन 13 जिलों में आगामी तीन घंटे आंधी-बिजली संभव, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट | IMD warning: Thunderstorms and lightning are possible in these 13 districts of Rajasthan in the next three hours, Meteorological Department has issued a yellow alert | Patrika News
जयपुर

IMD Warning: राजस्थान के इन 13 जिलों में आगामी तीन घंटे आंधी-बिजली संभव, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

yellow alert in Rajasthan: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिज़ाज, तेज़ आंधी-बारिश की चेतावनी जारी, 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, इन जिलों में खतरे का येलो अलर्ट।

जयपुरMay 20, 2025 / 03:41 pm

rajesh dixit

Weather Forecast

Weather Forecast

Rajasthan weather: जयपुर। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज एक तात्कालिक चेतावनी जारी की है, जिसमें राज्य के कई जिलों में आने वाले तीन घंटों के भीतर आंधी और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। चेतावनी को येलो कोड में वर्गीकृत किया गया है, जिसका मतलब है कि नागरिकों को सतर्क रहने और मौसम की ताजा जानकारी लेते रहने की आवश्यकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ तथा आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, हल्की बारिश और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) चलने की संभावना है।
सावधानी के तौर पर विभाग ने नागरिकों को सुझाव दिया है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लें, पेड़ों के नीचे खड़े न हों, और बिजली से चलने वाले उपकरणों को प्लग से निकाल दें। मौसम सामान्य होने तक सतर्क रहने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें

ERCP Project: राजस्थान के 16 जिलों में जल क्रांति की दस्तक, अब आपके इलाके तक पहुंचेगा पानी

मौसम विभाग की यह चेतावनी आमजन की सुरक्षा के लिए और इससे संभावित नुकसान से बचाव में मदद मिल सकती है। अधिक जानकारी और अपडेट के लिए नागरिकों को विभाग की वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/jaipur/ पर जाने की सलाह दी गई है।
Rajasthan weather
यह चेतावनी आगामी तीन घंटों तक मान्य है और स्थिति में परिवर्तन होने पर नए अपडेट जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

Housing Lottery: जेडीए की तीन हाउसिंग स्कीम्स, सिर्फ 7 दिन में आवेदन का आंकड़ा कर देगा आपको हैरान, अंतिम तिथि नजदीक

Hindi News / Jaipur / IMD Warning: राजस्थान के इन 13 जिलों में आगामी तीन घंटे आंधी-बिजली संभव, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो