scriptRana Sanga : अब राजस्थान में राणा सांगा के पराक्रम को अमर करने की पहल, पैनोरमा निर्माण की योजना तेज, भूमि आरक्षित | Initiative to immortalize the valor of Rana Sanga, plan to build panorama accelerates, land reserved | Patrika News
जयपुर

Rana Sanga : अब राजस्थान में राणा सांगा के पराक्रम को अमर करने की पहल, पैनोरमा निर्माण की योजना तेज, भूमि आरक्षित

Rajasthan History Brave Warrior : राणा सांगा की अमर गाथा को जीवंत करने की पहल, पैनोरमा निर्माण पर जोर। राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को सहेजने की दिशा में बड़ा कदम।

जयपुरMar 31, 2025 / 08:32 pm

rajesh dixit

Rana Sanga
जयपुर। वीरता, पराक्रम और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक महान योद्धा राणा सांगा की स्मृति को चिरस्थायी बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने सोमवार को अलवर जिले के बसवा स्थित राणा सांगा के महाप्रयाण स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी वीरता को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि राणा सांगा के शौर्य और बलिदान की गाथा को संजोने के लिए बसवा में भव्य पैनोरमा बनाया जाएगा, जिससे आने वाली पीढ़ियाँ उनकी वीरता से प्रेरणा ले सकें।
शर्मा ने कहा कि राणा सांगा, पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप और रानी लक्ष्मीबाई जैसे वीरों ने विदेशी आक्रांताओं को परास्त कर देश की अस्मिता की रक्षा की। उन्होंने खतौली के युद्ध में इब्राहिम लोदी को हराया और खानवा के युद्ध में बाबर के विरुद्ध वीरतापूर्वक लड़े। उनकी राष्ट्रभक्ति, त्याग और संघर्ष भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बसवा में राणा सांगा पैनोरमा के लिए भूमि आरक्षित कर दी है और इसके निर्माण के लिए सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक स्थल को भव्य स्वरूप देने से राजस्थान की गौरवशाली विरासत को मजबूती मिलेगी।

Hindi News / Jaipur / Rana Sanga : अब राजस्थान में राणा सांगा के पराक्रम को अमर करने की पहल, पैनोरमा निर्माण की योजना तेज, भूमि आरक्षित

ट्रेंडिंग वीडियो