scriptराजस्थान में महिलाओं को बड़ा तोहफा, इस दिन खूब घूमो फ्री में, बस में नहीं देना होगा किराया | International Women Day Rajasthan Government Women Big Gift Free Travel in Roadways Buses but if miss it You pay Fare | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में महिलाओं को बड़ा तोहफा, इस दिन खूब घूमो फ्री में, बस में नहीं देना होगा किराया

International Women Day : अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाएगा। राजस्थान सरकार ने महिलाओं को एक जबरदस्त तोहफा दिया है। 8 मार्च को महिलाएं राजस्थान की रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी। कोई टिकट नहीं लगेगा। पर अलर्ट रहें इसमें एक पेंच है। समझे।

जयपुरMar 06, 2025 / 03:34 pm

Sanjay Kumar Srivastava

International Women Day Rajasthan Government Women Big Gift Free Travel in Roadways Buses but if miss it You pay Fare
International Women Day : अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाएगा। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार, 8 मार्च को प्रदेश में महिलाएं एवं बालिकाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में निःशुल्क यानि फ्री यात्रा कर सकेगी। इसके लिए बुधवार को रोडवेज अध्यक्ष शुभ्रा सिंह के निर्देशों पर आदेश जारी किए गए हैं।

साधारण एवं एक्सप्रेस बस में 8 मार्च को नहीं लगेगा टिकट

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान की महिलाएं रोडवेज का सफर करते हुए अलर्ट रहें। हो सकता है कि एक दूरी के बाद आपको किराया देना पड़ जाए। जी हां, मामला कुछ इस तरह है। रोडवेज के एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को राजस्थान रोडवेज की समस्त साधारण एवं एक्सप्रेस बसों (वातानूकुलित एवं वोल्वो के अतिरिक्त) में राज्य की सीमा में यात्रा करने वाली समस्त महिलाओं एवं बालिकाओं को (00:00 बजे से रात्रि 23.59 बजे तक) एक दिवस के लिए फ्री यात्रा सुविधा दी जाएगी।

यह है पेंच, समझ गए ना

अब समझाने वाली बात यह है कि राज्य की सीमा का तात्पर्य यह है कि उदाहरण स्वरूप कोई महिला जयपुर से दिल्ली तक राजस्थान रोडवेज में यात्रा कर रही है तो जयपुर से राजस्थान में अन्तिम बस स्टॉप तक यात्रा नि:शुल्क होगी। पर जैसे ही वह बस राजस्थान से बाहर निकलेगी तो वहां से दिल्ली तक का टिकट लेना पड़ जाएगा। साथ ही वातानूकुलित एवं वोल्वो बसों में किराया देना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Crime News : मावली विधायक के भानजे नांदवेल सरपंच पर फायरिंग, एक आरोपी पकड़ा गया

सिर्फ राजस्थान में ही मिलेगी यह सुविधा

रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने बताया कि इस योजना के तहत राजस्थान राज्य की भौगोलिक सीमा के भीतर संचालित साधारण एवं द्रुतगति बसों (वातानुकूलित बसों को छोड़कर) में सभी महिलाओं और बालिकाओं को फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में महिलाओं को बड़ा तोहफा, इस दिन खूब घूमो फ्री में, बस में नहीं देना होगा किराया

ट्रेंडिंग वीडियो