एक मैच से 30 करोड़ रुपए का कारोबार
पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने कहा कि अभी तक के ट्रेंड के अनुसार जयपुर में आइपीएल मैच होते हैं तो पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात सहित प्रदेश के अन्य जिलों से करीब 10 हजार लोग आते हैं। इन लोगों के होटल में रुकने सहित शहर के स्मारकों पर घूमने से करीब 3 हजार रुपए औसत खर्च होते हैं।कारोबार को लगेंगे पंख
पर्यटन सीजन 31 मार्च को समाप्त हो जाता है। इससे शहर में पर्यटन व्यवसाय की गतिविधियां कमजोर रहती हैं। जयपुर में अप्रेल-मई में पांच आइपीएल मैच होंगे और प्रत्येक मैच में अन्य राज्यों व प्रदेश के दूसरे जिलों से करीब 10 हजार लोगों के आने का अनुमान हैं। आइपीएल के दौरान 150 करोड़ रुपए का कारोबार पर्यटन व्यवसाय से होने की उम्मीद है।-हुसैन खान, अध्यक्ष, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान