scriptIMD Alert: राजस्थान में मौसम लेगा यू-टर्न, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इन जिलों में होगी बारिश! | IRajasthan Weather Update Weather will take a U-turn in Rajasthan there will be rain in many districts | Patrika News
जयपुर

IMD Alert: राजस्थान में मौसम लेगा यू-टर्न, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इन जिलों में होगी बारिश!

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अप्रैल की शुरुआत से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बाड़मेर-जैसलमेर जैसे जिलों में तापमान 45 डिग्री पार कर गया है।

जयपुरApr 08, 2025 / 04:52 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अप्रैल की शुरुआत से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बाड़मेर-जैसलमेर जैसे जिलों में तापमान 45 डिग्री पार कर गया है। हालांकि 11 अप्रैल से मौसम में राहत की उम्मीद जताई जा रही है। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ जिलों में हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना है, जिससे आमजन को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान के कई जिलों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ जैसे जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जहां तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच चुका है। बाड़मेर सोमवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक है।

राजस्थान में गर्मी का कहर

मंगलवार को मौसम विभाग ने बाड़मेर जिले में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया। 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में येलो अलर्ट लागू किया गया है। वहीं,जैसलमेर-बाड़मेर में लगातार दूसरे दिन तापमान 45 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ है। फलोदी में रात का न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री रहा।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिन के साथ अब रातें भी गर्म होने लगी हैं, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। कई जगहों पर न्यूनतम तापमान भी 26-28 डिग्री के आसपास बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

जयपुर बम ब्लास्ट में 17 साल बाद मिला इंसाफ, कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला; 4 दोषियों को आजीवन कारावास

कब मिलेगी राहत?

मौसम विभाग के अनुसार, 10-11 अप्रैल से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के जिलों में बादल छाने, आंधी चलने और हल्की बारिश की संभावना है।
इसके चलते अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है। वहीं, 11 अप्रैल को श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, अलवर और भरतपुर समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी संभव है।

विशेषज्ञों के अनुसार मौसम में यह बदलाव लोगों को लू से थोड़ी राहत दे सकता है। हालांकि लू का असर पूरी तरह खत्म नहीं होगा, लेकिन गर्मी में कुछ राहत जरूर देखने को मिलेगी।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News / Jaipur / IMD Alert: राजस्थान में मौसम लेगा यू-टर्न, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इन जिलों में होगी बारिश!

ट्रेंडिंग वीडियो