Jaipur Crime : जयपुर में दोस्तों ने अपने ही खास दोस्त को ही लूटा, वजह सिर्फ इतनी थी
Jaipur Crime : जयपुर में दगाबाज दोस्तों ने किया क्राइम। दोस्त को शराब पिला मोबाइल लूटने और सवा लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरी कहानी जानें।
Jaipur Crime : जयपुर में दगाबाज दोस्त। दोस्त को शराब पिला मोबाइल लूटने और सवा लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो पावर बाइक भी बरामद की हैं।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कानु उर्फ करण शर्मा, विशाल गुप्ता उर्फ शुभम, भावेश सैन, त्रिलोक महतो, सोनू उर्फ उल्ला, विशाल पंवार ब्रह्मपुरी के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि ब्रह्मपुरी निवासी रवि कुमार चौधरी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 25 फरवरी को स्कूटर से घर जा रहा था। स्कूटर के पीछे दोस्त विशाल गुप्ता बैठा था। बाइक सवार तीन युवकों ने शंकर नगर पुलिया के पास स्कूटर के आगे बाइक लगाकर मोबाइल छीनकर सवा लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए।
शक था पीड़ित के पास लाखों रुपए हैं
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी विशाल गुप्ता उर्फ शुभम व कानु उर्फ करण शर्मा पीड़ित के दोस्त है। उन्हें रवि के यूपीआइ आइडी के पासवर्ड पता थे। पीड़ित के दोस्तों को रवि के बैंक खाते में लाखों रुपए होने का शक था। दोस्तों ने मोबाइल लूटकर पैसे ट्रांसफर करने की साजिश रची।
25 फरवरी को विशाल गुप्ता, कानु पीड़ित को बार में ले गए जहां दोनों ने पीड़ित को शराब पिलाई। नशे की हालत में विशाल गुप्ता ने रवि का मोबाइल अपने पास रख लिया। अन्य साथी भावेश, त्रिलोक, सोनू, विशाल पंवार बाइक से आए और विशाल गुप्ता से पीड़ित का मोबाइल छीनकर भाग गए। बाद में उन्होंने बैंक खाते से 1.25 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए।