scriptJaipur के पॉश एरिया में लगी भीषण आग, काले धुएं और दुर्गंध से अटा इलाका… आसपास के क्षेत्र को खाली कराया, बिजली काटी | jaipur huge fire in rubber warehouse in vki road number 12 surrounding area evacuated, electricity cut off | Patrika News
जयपुर

Jaipur के पॉश एरिया में लगी भीषण आग, काले धुएं और दुर्गंध से अटा इलाका… आसपास के क्षेत्र को खाली कराया, बिजली काटी

Huge Fire in warehouse: अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से भड़कती रही। चार घंटे से अधिक समय बीतने के बाद आग को काबू किया जा सका। इस बीच बारह दमकलों ने दो दर्जन से भी ज्यादा फेरे लिए तब जाकर आग शांत हुई।

जयपुरMar 13, 2025 / 06:05 pm

JAYANT SHARMA

Jaipur fire news: राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर 12 स्थित यूको बैंक के पास एक रबड़ के गोदाम में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया। फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। दमकलकर्मियों ने हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म लैडर मशीन की मदद से ऊंचाई से भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन रबड़ में लगी आग तेजी से फैलती रही, जिससे नियंत्रण पाना मुश्किल होता गया। चार घंटे से भी ज्यादा की मशक्कत के बाद आग को काबू किया जा सका।
चार घंटे में जल गया पूरा गोदाम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही चारों तरफ अफरा.तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी। दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रबड़ और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से भड़कती रही। चार घंटे से अधिक समय बीतने के बाद आग को काबू किया जा सका। इस बीच बारह दमकलों ने दो दर्जन से भी ज्यादा फेरे लिए तब जाकर आग शांत हुई।
खतरे की आशंका, इलाके में दहशत, बिजली काटी
गोदाम के नीचे यूको बैंक संचालित होता है और आसपास आधा दर्जन से अधिक बैंक व फाइनेंस कंपनियों के कार्यालय भी स्थित हैं। इसके अलावा महज 100 मीटर की दूरी पर एक पेट्रोल पंप भी है। आग के और फैलने की आशंका बनती रही। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करा लिया है और वहां लोगों की आवाजाही को सीमित कर दिया गया। आसपास के आधा किलोमीटर इलाके की बिजली भी कट कर दी गई।
आग लगने का कारण अज्ञात, माना जा रहा शॉर्ट सर्किट
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह शॉर्ट सर्किट या रबड़ में हुए रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण लगी हो सकती है। दमकल अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने के बाद ही सही कारणों का खुलासा किया जा सकेगा। घटना के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। आग बुझने के बाद एफएसएल टीम द्वारा जांच कराई जाएगी।

Hindi News / Jaipur / Jaipur के पॉश एरिया में लगी भीषण आग, काले धुएं और दुर्गंध से अटा इलाका… आसपास के क्षेत्र को खाली कराया, बिजली काटी

ट्रेंडिंग वीडियो