उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में बुधवार को राजस्थान पर्यटन विकास से जुड़े कार्यों को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों को सूचित किया गया कि स्पेशल असिस्टेंट टू स्टेट फॉर कैपिटल इंवेस्टमेंट के तहत 96 करोड़ रुपए की पहली किस्त प्राप्त हो चुकी है।
जलमहल, आमेर और नाहरगढ़ को आईकोनिक बनाने के लिए विकास कार्य जल्द शुरू किए जाएं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जोरावर सिंह गेट से लेकर आमेर तक के पूरे रास्ते का आईकॉनिक तरीके से सौंदर्यीकरण किया जाए।
देश-विदेश से आने वालों को मिलेगा नया अनुभव
इसके अलावा, जलमहल और आमेर में पार्किंग और वॉक-वे बनाए जाएं, ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को जयपुर में नया अनुभव मिल सके। योजना के तहत जलमहल के लिए 96.61 करोड़ और आमेर के लिए 49.31 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित है।
बता दें कि कैपिटल इंवेस्टमेंट के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना के तहत, राज्य सरकारों को पूंजी निवेश परियोजनाओं के लिए 50 साल के ब्याज मुक्त ऋण के रूप में वित्तीय सहायता दी जाती है। जिसका मतलब है कि इस निवेश का नई पूंजीगत परिसंपत्तियां बनाने के लिए खर्च किया जाता है। इन परिसंपत्तियों पर खर्च करने से अर्थव्यवस्था की उत्पादक क्षमता बढ़ती है। क्योंकि इससे राज्य सरकार को राजस्व मिलता है।