दरअसल बहरोड पुलिस को 17 जनवरी को हाइवे के नजदीक एक लाश मिली। क्षत विक्षत हालात में मिली इस लाश के बारे में पड़ताल करने पर पता चला कि यह हरियाणा निवासी किसी राहुल की है। हरियाणा से आए राहुल के चाचा ने हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया। पुलिस को पता चला कि राहुल तीन साल से किसी कोमल नाम की युवती के साथ लिव इन में रह रहा है। उसकी मां रेखा भी बहरोड़ इलाके में ही राजकुमार नाम के एक व्यक्ति के साथ लिव इन में रह रही थी। राहुल के चाचा ने पुलिस को बताया कि राहुल से अक्सर बात होती थी। कुछ दिन पहले कोमल से किसी बात को लेकर अनबन हुई तो राहुल कोमल की मां रेखा के पास चला गया था। उसके बाद बेटी की शिकायत की थी।
पुलिस ने कोमल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया। दरअसल कुछ दिन से कोमल किसी और युवक के साथ रहने लगी थी और राहुल से रिश्ता तोड़ लिया था। वह अपनी मां रेखा के मकान के नजदीक ही किराये से रह रही थी। राहुल ने रेखा से कोमल को वापस भेजने की बात की थी इसी बात पर विवाद हो गया था। विवाद के बाद कोमल ने अपनी मां और मां के प्रेमी के साथ मिलकर राहुल की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को हाइवे किनारे फेंक दिया। अब इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है।