scriptJD Vance Jaipur Visit : अमरीका के उपराष्ट्रपति की यात्रा को यादगार बनाएगी राजस्थान सरकार, जानें क्या होगा खास | JD Vance Jaipur Visit Rajasthan Government make US Vice President Visit Memorable will be welcomed with Kesariya Balam | Patrika News
जयपुर

JD Vance Jaipur Visit : अमरीका के उपराष्ट्रपति की यात्रा को यादगार बनाएगी राजस्थान सरकार, जानें क्या होगा खास

JD Vance Jaipur Visit : अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की जयपुर यात्रा को यादगार बनाने की तैयारी है। मंगलवार शाम को 34 राजस्थानी कलाकार 12 लोकप्रिय राजस्थानी लोकगीतों की प्रस्तुति देंगे। जानें क्या होगा खास।

जयपुरApr 22, 2025 / 09:03 am

Sanjay Kumar Srivastava

JD Vance Jaipur Visit Rajasthan

JD Vance Jaipur Visit Rajasthan

JD Vance Jaipur Visit : राजस्थान सरकार अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की जयपुर यात्रा को यादगार बनाने की तैयारी कर रही है। मंगलवार शाम वेंस के समान में 45 मिनट का राजस्थानी संस्कृति से भरपूर संगीतमयी आयोजन होगा। इसमें परपरागत ‘केसरिया बालम आवोनी पधारो हारे देश’ लोकगीत से स्वागत होगा और मांगणियार कलाकार ‘सोने री धरती अठे, चांदी रो आसमान, रंग रंगीलो रस भरियो हारो राजस्थान’ जैसे राजस्थानी गीतों से शाम को खास बनाएंगे।

संबंधित खबरें

सुबह देखेंगे ऐतिहासिक आमेर महल

सुबह अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार सहित ऐतिहासिक आमेर महल देखने जाएंगे, जहां उन्हें राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाई जाएगी। शाम को सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी धुनों पर बरस-बरस मेरा इंदर राजा, सासूजी थाने बुलावे हंस हंस कर, सतरंगी थारो लहरियो जैसे राजस्थानी लोकगीतों की प्रस्तुति होगी। साथ ही ढोलक, सारंगी की भी खास प्रस्तुति होगी।

34 राजस्थानी कलाकार पेश करेंगे 12 लोकप्रिय लोकगीत

इस दौरान 34 राजस्थानी कलाकार 12 लोकप्रिय राजस्थानी लोकगीतों की प्रस्तुुति देंगे। इस आयोजन पर पर्यटन विभाग साढ़े इक्कीस लाख रुपए खर्च करेगी, जिसके जरिये राजस्थानी संस्कृति को शोकेस किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / JD Vance Jaipur Visit : अमरीका के उपराष्ट्रपति की यात्रा को यादगार बनाएगी राजस्थान सरकार, जानें क्या होगा खास

ट्रेंडिंग वीडियो