scriptJaipur News: जयपुर में यहां JDA की बड़ी कार्रवाई, 9 साल में भी नहीं हटाया अवैध निर्माण; 73 फ्लैट्स किए सील | JDA big action in Jaipur, 73 flats sealed again | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: जयपुर में यहां JDA की बड़ी कार्रवाई, 9 साल में भी नहीं हटाया अवैध निर्माण; 73 फ्लैट्स किए सील

Jaipur News: जयपुर में 9 भूखंड पर बने 73 अवैध फ्लैट्स को जेडीए ने फिर सील कर दिया। इन फ्लैट्स को जेडीए ने करीब 9 साल पहले भी सील किया था।

जयपुरMay 15, 2025 / 09:11 am

Anil Prajapat

JDA-action-in-Gulab-Vihar-of-Muhana-1
जयपुर। मुहाना के गुलाब विहार में 9 भूखंड पर बने 73 अवैध फ्लैट्स को जेडीए ने बुधवार को फिर सील कर दिया। इन फ्लैट्स को जेडीए ने करीब 9 साल पहले भी सील किया था, लेकिन निर्माणकर्ताओं ने कोर्ट के आदेश और अवैध निर्माण हटाने का शपथ पत्र देकर सील खुलवा ली। तय समय में अवैध निर्माण नहीं हटाया तो जेडीए ने इन्हें अब फिर सील कर दिया।
जेडीए ने गुलाब विहार के भूखंड संख्या 12, 13, 14, 29, 30, 31, 36, 37 व 38 में बने इन फ्लैट्स को सील किया है। जेडीए के अनुसार गुलाब विहार में बिना अनुमति 144 फ्लैट बना लिए गए। इस पर निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किए और वर्ष 2016 में 112 फ्लैट्स को सील कर दिया।
JDA-action-in-Gulab-Vihar-of-Muhana-1
इसके बाद निर्माणकर्ता कोर्ट में चला गया और अवैध निर्माण हटाने के लिए शपथ पत्र पेश किया। कोर्ट के आदेश पर जेडीए ने नवंबर 2023 को इन फ्लैट्स की सील हटा दी। इसके बाद भी भूखंड स्वामी ने जेडीए से नियमानुसार इन भूखण्डों का पुनर्गठन नहीं करवाया और न ही अवैध निर्माण हटाया।
यह भी पढ़ें

SI भर्ती परीक्षा का एक और बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने

चार बीघा सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण

जेडीए ने जोन-13 में कानोता के पास जेडीए की स्कीम कल्पना नगर में करीब 4 बीघा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया। जोन-8 में कल्याणपुरा में भी सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। वहीं जगतपुरा में गैर अनुमोदित योजना शिक्षा विहार में अवैध निर्माण ध्वस्त किया। उधर, प्रेम विहार कॉलोनी में सड़क सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: जयपुर में यहां JDA की बड़ी कार्रवाई, 9 साल में भी नहीं हटाया अवैध निर्माण; 73 फ्लैट्स किए सील

ट्रेंडिंग वीडियो