आपको बता दें कि जेडीए ने इन दिनों तीन आवासीय योजना में भूखण्डों के लिए आवेदन मांगे थे। इनमें गोविंद विहार व अटल विहार में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इनमें अब लॉटरी का इंतजार किया जा रहा है। वहीं जेडीए की एक अन्य आवासीय योजना पटेल नगर में अब भी आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस आवासीय योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी है। ऐसे में आवेदन करने वालों के पास मात्र एक दिन का समय बचा है। इस योजना में 270 भूखण्ड हैं, जिनकी लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी। इस योजना में अब तक तीस हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं।
दोनों आवासीय योजनाओं में आए थे बंफर आवेदन
जेडीए ने दो आवासीय योजनाओं में बंफर आवेदन आए थे। इनमें सबसे अधिक आवेदन गोविंद विहार योजना में आए थे। इसमें 202 भूखण्डों के लिए 1,33,313 आवेदन आए। वहीं अटल विहार आवासीय योजना में 284 भूखण्डों के लिए 83,541 आवेदन आए थे।
14, 20 व 24 को खुलेगी लॉटरी
जेडीए की तीनों आवासीय योजना के लिए लॉटरी की तिथि तय हो चुकी हैं। इनमें अटल विहार के लिए 14 फरवरी, गोविंद विहार के लिए 20 फरवरी व पटेल नगर आवासीय योजना के लिए 24 फरवरी को लॉटरी निकलेगी।