जेडीए ने इन दिनों तीन आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें से अटल विहार व गोविंद विहार के लिए आवेदन प्रक्रिया आठ फरवरी को पूरी हो गई। इन दोनों योजनाओं में से गोविंद विहार आवासीय योजना के प्रति आवेदकों में जबरदस्त रूझान देखने को मिला। इस योजना में कुल 202 भूखण्ड हैं और इसके लिए 1,32,855 आवेदन आए हैं। ऐसे में एक भूखण्ड के लिए औसत 657 आवेदन जमा हुए हैं। इसकी लॉटरी बीस फरवरी को निकाली जाएगी।
इधर अटल विहार आवासीय योजना में कुल 83276 आवेदन जमा हुआ है। इस योजना में कुल 284 भूखण्ड हैं। ऐसे में इस योजना के लिए औसत 293 आवेदक दावेदार है। इस योजना की लॉटरी 14 फरवरी को निकाली जाएगी।
संशोधन का जेडीए ने दिया एक और मौका
जयपुर विकास प्राधिकरण की अटल विहार और गोविंद विहार आवासीय योजना में यदि किसी ने गलत श्रेणी में आवेदन कर दिया है, तो वह सोमवार शाम पांच बजे तक संशोधन करवा सकता है। इसके लिए उसे जेडीए मुख्यालय में आकर एक आवेदन देना होगा। आवेदन पत्र में आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी में संशोधन के अलावा आवेदन पत्र निरस्त कराने का भी प्रावधान किया गया है। इन दोनों आवासीय योजनाओं में जेडीए ने आठ फरवरी से आवेदन लेना बंद कर दिए हैं।
इस योजना में आवेदन अभी जारी
जेडीए की तीसरी आवासीय योजना में अभी आवेदन प्रक्रिया जारी है। जेडीए की पटेल नगर योजना में आवेदन 13 फरवरी तक भरे जाएंगे। इसकी लॉटरी 24 फरवरी को निकलेगी। इस योजना में 270 भूखण्ड हैं।