इतने हैं इस योजना में भूखण्ड
जेडीए की अटल विहार आवासीय योजना में कुल 284 भूखण्ड हैं। इसके लिए कुल 83541 आवेदन जमा हुए थे। यह आवासीय योजना चक पीथावास उर्फ नारी के बास ग्राम में स्थित है। इस आवासीय योजना में पांच श्रेणी के भूखण्डों के लिए आवेदन लिए गए थे। इसकी आरक्षित दर 14 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। इस योजना की लॉटरी शुक्रवार को निकाल दी गई।सफल आवंटी के लिए लगेगा दो दिन का शिविर
जेडीए जोन-12 के उपायुक्त ने बताया कि कि सफल आवंटी के पास मोबाइल से मैसेज दिया जाएगा। इसमें एक लिंक होगा। इस लिंक के माध्यम से वह अपना आवेदन डाउनलोड कर सकेगा। सफल आवंटी अपने दस्तावेज जोन-12 में जमा करा सकेंगे। इसके अलावा सफल आवंटियों के दस्तावेजों के लिए दो दिन का शिविर छह व सात मार्च को लगाया जाएगा।लॉटरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जेडीसी आनंदी ने कहा कि इन योजनाओं के सफल बनाने के लिए काफी मेहनत की थी। यहां पर कई अतिक्रमण भी थे। जिन्हें हटाया गया। आने वाले समय में और भी नई योजनाओं को लाया जाएगा।