scriptजयपुर में पतंगबाजी से 49 लोग हुए घायल, 10 गंभीर मरीजों का SMS अस्पताल में इलाज जारी | kite flying in Jaipur, 49 people injured, treatment of 10 serious patients continues at SMS hospital | Patrika News
जयपुर

जयपुर में पतंगबाजी से 49 लोग हुए घायल, 10 गंभीर मरीजों का SMS अस्पताल में इलाज जारी

Jaipur News: जयपुर में मकर संक्रांति उत्सव पर पतंगबाजी के दौरान अब तक 49 लोग घायल हुए हैं। जिसमें 10 मरीजोें की हालत गंभीर है।

जयपुरJan 14, 2025 / 09:38 pm

Suman Saurabh

49 people injured due to kite flying in Jaipur, treatment of 10 serious patients continues at SMS hospital
जयपुर सहित प्रदेशभर में एक ओर जहां मकर संक्रांति के उत्सव पर पतंगबाजी को लेकर बच्चों और युवाओं में उत्साह देखने को मिला तो वहीं दूसरी ओर इस दौरान अब तक 49 लोग घायल हुए हैं। जिसमें 10 मरीजोें की हालत गंभीर है। इन मरीजों को SMS अस्पताल के पोलीट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया है। गंभीर मरीजों में अधिकांश के सिर में चोटें आई है।
एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि 13 जनवरी से आज शाम 5 बजे तक ट्रॉमा सेंटर में पतंगबाजी के दौरान घायल हुए कुल 49 मरीज आए हैं। इनमें से 10 के सिर में चोट है, जबकि 11 मरीज मांझे से कटने के बाद यहां इलाज के लिए आए। उन्होंने बताया कि करीब 10 गंभीर रूप से घायल मरीजों को पॉलीट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

मांझे से युवक का कटी गर्दन

चूरू में सोमवार को बाइक से दुकान घर आ रहे 18 वर्षीय युवक का गला व हाथ मांझे से कट गया। लहूलुहान हालत में युवक किसी प्रकार अस्पताल पहुंचा। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर युवक का उपचार शुरू किया। इस दौरान युवक के गले पर आठ व हाथ में चार टांके आए। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि युवक की जान जाते बाल-बाल बच गई। अगर धागा गर्दन में गहरा जाता तो जान भी जा सकती थी।

24 घंटे ड्यूटी देंगे डॉक्टर

ट्रामा सेंटर के इंचार्ज ने बताया कि मकर संक्रांति पर मेडिकल स्टाफ बढ़ा दिया गया है। ऑर्थोपैडिक्स, जनरल सर्जरी, सीटीवीएस और न्यूरोसर्जन की चार टीमें तैनात की गई हैं। हर टीम में दो डॉक्टर तैनात किए गए हैं। 8 डॉक्टर 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में पतंगबाजी से 49 लोग हुए घायल, 10 गंभीर मरीजों का SMS अस्पताल में इलाज जारी

ट्रेंडिंग वीडियो