scriptMandi News : किसानों के लिए खुशखबरी, कृषि मंडियां होंगी हाईटेक, सरकार ने दिए 66 करोड़ से ज्यादा के फंड | Mandi News: Good news for farmers, agricultural markets will be hi-tech, government gives funds of more than 66 crores | Patrika News
जयपुर

Mandi News : किसानों के लिए खुशखबरी, कृषि मंडियां होंगी हाईटेक, सरकार ने दिए 66 करोड़ से ज्यादा के फंड

Mandi Development : 66 करोड़ की सौगात: प्रदेश की कृषि मंडियों में होंगे बड़े विकास कार्य। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ा फैसला: मंडी समितियों में होगा जबरदस्त बदलाव।

जयपुरApr 01, 2025 / 07:03 pm

rajesh dixit

जयपुर। प्रदेश की कृषि मंडियों में आधारभूत सुविधाएं सुदृ़ढ़ करने की दिशा में राज्य सरकार निरन्तर महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की विभिन्न कृषि उपज मंडी समितियों के मंडी यार्ड में विद्युत, मरम्मत, नवीन निर्माण कार्यों एवं संपर्क रोड के निर्माण के लिए 66 करोड़ रुपये से अधिक की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
मुख्यमंत्री शर्मा के इस निर्णय से भादरा, टिब्बी, रावतसर, गोलूवाला, इटावा, जैतसर, सादुलशहर एवं श्रीकरणपुर कृषि उपज मंडियों में लगभग 12 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से विभिन्न यार्ड विकास के कार्य किए जाएंगे। कोटपूतली, सुमेरपुर, सूरतगढ़, कोटा (अनाज), श्रीगंगानगर (अनाज), नागौर और गोलूवाला मंडियों में लगभग 39 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से संपर्क सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। 
इसी प्रकार सादुलपुर, सुमेरपुर, श्रीगंगानगर (अनाज) मंडियों के कृषि यार्ड में लगभग 7 करोड़ 80 लाख रुपये से विद्युत संबंधी कार्य, उदयपुर (अनाज) और हनुमानगढ़ मंडियों में लगभग 6 करोड़ 11 लाख के निर्माण एवं विद्युत संबंधी कार्य करवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त खेरली मंडी में एक ऑयल टेस्टिंग मशीन की खरीद पर 16 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। 
इन कार्यों से मंडी प्रांगण में आधारभूत संरचनाएं सुदृढ़ होने के साथ ही, किसानों एवं मजदूरों के लिए सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़ें

बड़ा फैसला, किसानों को आर्थिक संकट से उबरने में मिलेगी मदद, फसली ऋण भुगतान की तिथि बढ़ी

Hindi News / Jaipur / Mandi News : किसानों के लिए खुशखबरी, कृषि मंडियां होंगी हाईटेक, सरकार ने दिए 66 करोड़ से ज्यादा के फंड

ट्रेंडिंग वीडियो