scriptSave Electricity : बिजली बचाने का महाअभियान, एक घंटे के लिए गैर-जरूरी विद्युत उपकरण बंद रखने की अपील, कब और कैसे करें ? | Mega campaign to save electricity: When and how to participate?Take these steps to conserve energyMajor campaign to save electricity: When and how to participate? | Patrika News
जयपुर

Save Electricity : बिजली बचाने का महाअभियान, एक घंटे के लिए गैर-जरूरी विद्युत उपकरण बंद रखने की अपील, कब और कैसे करें ?

Power Saving : अर्थ ऑवर डे (22 मार्च) शनिवार को रात 8:30 से 9:30 बजे तक सभी गैर-जरूरी विद्युत प्रकाश उपकरण बंद रखे जाएंगे।

जयपुरMar 21, 2025 / 08:14 pm

rajesh dixit

Electricity Bill: बड़ा झटका! 35000 उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का भार बढ़ाने की तैयारी, नियामक आयोग को भेजा प्रस्ताव
जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने प्रदेशवासियों से “अर्थ ऑवर डे” के अवसर पर एक घंटे के लिए गैर-जरूरी विद्युत उपकरण बंद रखने की अपील की है। यह न केवल ऊर्जा संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि पर्यावरण सुरक्षा में भी महत्त्वपूर्ण योगदान देगा।
अर्थ ऑवर डे (22 मार्च) शनिवार को रात 8:30 से 9:30 बजे तक राजभवन में सभी गैर-जरूरी विद्युत प्रकाश उपकरण बंद रखे जाएंगे। राज्यपाल ने कहा कि यह अभियान व्यक्तिगत स्तर पर किए गए छोटे-छोटे प्रयासों से एक बड़ा बदलाव ला सकता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से इसमें सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की, जिससे समाज में ऊर्जा बचत और पर्यावरण संरक्षण की भावना को और अधिक मजबूत किया जा सके।
‘अर्थ ऑवर डे’ विश्व वानिकी कोष (WWF) द्वारा चलाया जाने वाला एक वैश्विक अभियान है, जिसका उद्देश्य लोगों को ऊर्जा संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के प्रति जागरूक करना है। इस पहल के माध्यम से हम भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरित पर्यावरण सुनिश्चित कर सकते हैं। छोटे-छोटे प्रयासों से बड़े बदलाव संभव हैं—अब समय है, जब हर व्यक्ति अपनी भूमिका निभाए।
उल्लेखनीय है कि बिजली बचाने के मकसद से विश्व भर में ‘अर्थ ऑवर डे’ मनाया जाता है। यह अर्थ ऑवर वर्ल्ड वाइड फंड (WWF) का एक अभियान है। इसका मकसद लोगों को बिजली के महत्व के प्रति और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरुक करना है।

Hindi News / Jaipur / Save Electricity : बिजली बचाने का महाअभियान, एक घंटे के लिए गैर-जरूरी विद्युत उपकरण बंद रखने की अपील, कब और कैसे करें ?

ट्रेंडिंग वीडियो