scriptMoonsoon Update: राजस्थान में आज इन जिलों में बारिश का दिखेगा खासा असर, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी, अलर्ट मोड पर आया प्रशासन | MoonS Today, these districts in Rajasthan will see a significant impact of rain, the Meteorological Department has given this warning, the administration has come on alert mode | Patrika News
जयपुर

Moonsoon Update: राजस्थान में आज इन जिलों में बारिश का दिखेगा खासा असर, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी, अलर्ट मोड पर आया प्रशासन

आज 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बड़ी बात यह है कि इन 30 जिलों में से 20 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

जयपुरJul 13, 2025 / 12:32 pm

Manish Chaturvedi

patrika photo

patrika photo

राजस्थान में सावन की तेज बारिश अब जोर दिखाने वाली है। हालांकि बारिश का दौर शनिवार से ही शुरू हो गया। मौसम विभाग ने आज 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बड़ी बात यह है कि इन 30 जिलों में से 20 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। यानी अब प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश शुरू होने वाली है। पूर्वी राजस्थान के साथ पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भी इसका असर नजर आने वाला है।

संबंधित खबरें

मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी किए गए ताजा अपडेट के मुताबिक आज रविवार को 30 जिलों में तेज बारिश होने वाली है। 12 जिलों अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, जोधपुर और पाली अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है जबकि 8 जिलों नागौर, जालौर, बाड़मेर, उदयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 10 जिलों अलवर, भरतपुर, दौसा धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर और चूरू में भी तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
शनिवार को राज्य में राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 37.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 55 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 31.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 33.9 डिग्री, अलवर 34.8 डिग्री, जयपुर में 32.4 डिग्री, पिलानी में 31.9 डिग्री, सीकर में 30.5 डिग्री, कोटा में 33.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 33.5 डिग्री, बाड़मेर में 36.6 डिग्री, जैसलमेर में 36.2 डिग्री, जोधपुर में 35.6 डिग्री, बीकानेर में 35.2 डिग्री, चूरू में 33.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 37.3 डिग्री, नागौर में 33.0 डिग्री, डूंगरपुर में 31.6 में डिग्री, जालौर में 33.3 डिग्री, सिरोही में 30.9 में डिग्री, करौली में 32.5 डिग्री और दौसा में 33.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 22.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 33.9 डिग्री, अलवर में 26.0 डिग्री, जयपुर में 25.0 डिग्री, पिलानी में 23.0 डिग्री, सीकर में 22.5 डिग्री, कोटा में 26.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.0 डिग्री, बाड़मेर 23.4 डिग्री, जैसलमेर में 23.7 डिग्री, जोधपुर में 23.4 डिग्री, बीकानेर में 24.0 डिग्री, चूरू में 24.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 26.3 डिग्री, नागौर में 24.0 डिग्री, डूंगरपुर में 25.4 डिग्री, जालौर में 23.9 डिग्री, सिरोही में 19.7 डिग्री और दौसा में 26.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

Hindi News / Jaipur / Moonsoon Update: राजस्थान में आज इन जिलों में बारिश का दिखेगा खासा असर, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी, अलर्ट मोड पर आया प्रशासन

ट्रेंडिंग वीडियो