scriptMuhana Mandi: जयपुर मुहाना मंडी में सब्जियों के भाव में स्थिरता, भिंडी हुई सस्ती | Muhana Mandi: Vegetable prices remain stable in Jaipur Muhana Mandi, ladyfinger becomes cheaper | Patrika News
जयपुर

Muhana Mandi: जयपुर मुहाना मंडी में सब्जियों के भाव में स्थिरता, भिंडी हुई सस्ती

Jaipur Mandi Prices: टमाटर हाइब्रिड की कीमतें 10 से 15 रुपए के बीच हैं, जबकि मिर्ची के भाव 10 से 20 रुपए तक हैं। शिमला मिर्च भी 25 से 28 रुपए के बीच अच्छी कीमत पर उपलब्ध है।

जयपुरMay 21, 2025 / 01:28 pm

rajesh dixit

vegetable prices: जयपुर: जयपुर की मुहाना मंडी में आज सब्जियों के भाव में सामान्य स्थिरता बनी हुई है। खासतौर पर भिंडी के दामों में गिरावट आई है, जो अब 10 से 20 रुपए प्रति किलो के बीच मिल रही है। यह उपभोक्ताओं के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि भिंडी की कीमतें पिछले कुछ दिनों से ऊंची बनी हुई थीं।
टमाटर हाइब्रिड की कीमतें 10 से 15 रुपए के बीच हैं, जबकि मिर्ची के भाव 10 से 20 रुपए तक हैं। शिमला मिर्च भी 25 से 28 रुपए के बीच अच्छी कीमत पर उपलब्ध है। नींबू की कीमतें 50 से 55 रुपए प्रति किलो तक बनी हुई हैं, जो इस मौसम में अपेक्षाकृत अधिक मानी जा रही हैं।
फूलगोभी 20 से 30 रुपए, पत्ता गोभी 4 से 5 रुपए, और करेले की कीमतें 15 से 18 रुपए के बीच बनी हैं। लोकी, गवार फली, बैंगन, और तुरई जैसे अन्य आम सब्जियों के भाव भी सामान्य स्तर पर बने हुए हैं।
आलू-प्याज की मंडी में भी भाव स्थिर हैं, जहां आलू 8 से 14 रुपए और प्याज 7 से 14 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहे हैं। लहसुन की कीमतों में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जो 30 से 90 रुपए के बीच है।
मुहाना टर्मिनल मार्केट के उपाध्यक्ष इमरान कुरैशी और आलू आढ़तिया संघ के अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा के अनुसार, मौसमी बदलाव और सप्लाई की स्थिरता के कारण आज मंडी में भाव स्थिर बने हुए हैं, जिससे सब्जी विक्रेता और ग्राहक दोनों संतुष्ट हैं।

मुहाना मंडी सब्जी भाव (21 मई 2025)

सब्जीदाम (रुपये प्रति किलो)
टमाटर हाइब्रिड10 – 15
मिर्ची10 – 20
बारीक मिर्च22 – 25
फूलगोभी20 – 30
पत्ता गोभी4 – 5
करेला15 – 18
शिमला मिर्च25 – 28
नींबू50 – 55
लोकी6 – 10
भिंडी10 – 20
अदरक30 – 32
गवार फली30 – 40
बैंगन7 – 14
कद्दू4 – 5
खीरा पॉलीहाउस13 – 15
तुरई15 – 20
अरबी30 – 32
टिंडा25 – 35
कैरी18 – 24

आलू-प्याज और लहसुन के भाव

सब्जीदाम (रुपये प्रति किलो)
आलू8 – 14
प्याज7 – 14
लहसुन30 – 90

Hindi News / Jaipur / Muhana Mandi: जयपुर मुहाना मंडी में सब्जियों के भाव में स्थिरता, भिंडी हुई सस्ती

ट्रेंडिंग वीडियो