scriptMuhana Mandi : बारिश में स ब्जियां हो रही महंगी, फूल गोभी, शिमला मिर्च और बारीक मिर्च महंगी | Muhana Mandi: Vegetables are getting expensive in the rain, cauliflower, capsicum and finely chopped are getting expensive | Patrika News
जयपुर

Muhana Mandi : बारिश में स ब्जियां हो रही महंगी, फूल गोभी, शिमला मिर्च और बारीक मिर्च महंगी

राजधानी जयपुर ​िस्थत प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में आज भी स​ब्जियों के दामों में आग लगी रही। आज भी बारीक मिर्च 85 रुपए किलो तक बिकी। वहीं टिंडा भी 110 रुपए, करेला 48 रुपए तो बैंगन भी 40 रुपए तक थोक में बिका।

जयपुरJul 13, 2025 / 11:12 am

Mohan Murari

– मुहाना थोक मंडी में आज गवार फली, करेला, बैंगन और टिंडा महंगा बिका

जयपुर। राजधानी जयपुर ​िस्थत प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में आज भी स​ब्जियों के दामों में आग लगी रही। आज भी बारीक मिर्च 85 रुपए किलो तक बिकी। वहीं टिंडा भी 110 रुपए, करेला 48 रुपए तो बैंगन भी 40 रुपए तक थोक में बिका। वहीं टमाटर, ​भिंडी, नींबू, कद्दू, तुरई, अरबी और कैरी के दाम आज भी ​िस्थर रहे। आज मंडी में भाव इस प्रकार रहे। मुहाना
मंडी आज के सब्जी भाव

टमाटर हाइब्रिड 26 से 32 रुपए

मिर्ची 50 से 60 रुपए

बारीक मिर्च 75 से 85 रुपए

फूल गोभी 30 से 40 रुपए

पत्ता गोभी 22 से 23 रुपए
करेला 35 से 48 रुपए

शिमला मिर्च 70 से 75 रुपए

नींबू 20 से 22 रुपए

लोकी 16 से 20 रुपए

भिंडी 24 से 30 रुपए

अदरक 38 से 40 रुपए
गवार फली 80 से 90 रुपए

बैंगन 20 से 40 रुपए

कद्दू 7 से 10 रुपए

खीरा पॉलीहाउस 8 से 20 रुपए

तुरई 25 से 32 रुपए

अरबी 23 से 25 रुपए
टिंडा 100 से 110 रुपए

कैरी 18 से 40 रुपए

– इमरान कुरैशी, उपाध्यक्ष, जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ, मुहाना टर्मिनल मार्केट

Hindi News / Jaipur / Muhana Mandi : बारिश में स ब्जियां हो रही महंगी, फूल गोभी, शिमला मिर्च और बारीक मिर्च महंगी

ट्रेंडिंग वीडियो