NEET-UG Exam Today: आज नीट-यूजी परीक्षा देने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ लें ये खबर, अभ्यर्थी क्या साथ ले जा सकते हैं और क्या नहीं?
NEET-UG Exam Today: नीट-यूजी आज दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। ऐसे परीक्षा देने जाने से पहले अभ्यर्थी को कौन-कौनसी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जानें
जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी 2025) रविवार को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश 11 बजे से शुरू होगा और दोपहर 1.30 बजे तक चलेगा। बता दें कि इस बार 2.50 लाख मेडिकल सीटों के लिए करीब 23 लाख अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे।
परीक्षा पेन एंड पेपर मोड पर होगी। बीते साल नीट यूजी परीक्षा में अनियमितता के आरोप लगने के बाद इस बार परीक्षा की व्यवस्थाओं में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। एनटीए ने पहली बार परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को सौंपी है। 5-जी जैमर लगाए गए हैं, ताकि नेटवर्क को तोड़ा जा सके।
एनटीए की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षार्थी अपना एक फोटो एडमिट कार्ड के साथ संलग्न निर्धारित परफोर्मा में चिपका कर परीक्षा केन्द्र पर साथ लेकर आएं। इसके अतिरिक्त एक समानांतर फोटो भी लेकर आएं, यह अटेंडेंस शीट पर चिपकाई जाएगी। परीक्षार्थी को स्वयं के साइन परीक्षक के सामने ही करने होंगे। बाएं हाथ के अंगूठे का इम्प्रेशन घर से लगाकर लाना होगा। आधार कार्ड की ओरिजिनल अपडेटेड कॉपी लानी होगी।
यह वीडियो भी देखें
यह रहेगा ड्रेस कोड
परीक्षार्थी कोई भी हल्के रंग की ड्रेस पहन सकता है। छात्र ट्राउजर्स, पेंट, हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं। छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पेंट या ट्राउजर्स, टी-शर्ट व कुर्ती पहन सकती हैं। किसी में भी मेटल के बटन नहीं होने चाहिए। पैरों में हाई हील की सैंडल जूते वर्जित हैं। नॉर्मल स्लीपर्स या सामान्य जूते पहन सकते हैं। आभूषण या मेटल की चीजें जैसे ताबिज, कड़ा पहनकर नहीं जाना है।
परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे केलकुलेटर, मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस ले जाना वर्जित है। एडमिट कार्ड, पोस्टकार्ड साइज फोटो के लिए निर्धारित परफोर्मा तथा ओरिजनल आईडी कार्ड के अलावा कोई कागज नहीं ले जाया जा सकता।