scriptचालान ही नहीं गाड़ी भी होगी जब्त, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की सख्ती | Patrika News
जयपुर

चालान ही नहीं गाड़ी भी होगी जब्त, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की सख्ती

जयपुर शहर में नए साल का जश्न मनाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1500 पुलिसकर्मी व 300 होमगार्ड लगाए

जयपुरDec 30, 2024 / 07:35 pm

pushpendra shekhawat

traffic police
जयपुर शहर में नए साल का जश्न मनाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। शहर में 31 दिसम्बर को शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष नाकाबंदी रहेगी। पुलिस शराब पीकर वाहन चलाते मिलने पर चालान के साथ—साथ गाड़ी भी जब्त कर लेगी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर डा. रामेश्वर सिंह ने बताया कि थाना पुलिस सहित 1500 जवान व 300 होमगार्ड सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं कि बाहर से आने वाले और होटल, गेस्ट हाउस व धर्मशालाओं में ठहरने वाले संदिग्धों पर नजर रखें। उन्होंने बताया कि बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

संबंधित खबरें

मंदिर व पर्यटक स्थलों पर निगरानी

डा. रामेश्वर सिंह ने बताया कि कालिका व निर्भया स्क्वॉयड की टीमें भीड़ वाले बाजार और पर्यटक स्थलों पर मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। एक जनवरी की सुबह गोविंद देवजी, गणेश मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। पर्स व चेन स्नैचिंग की वारदात करने वालों पर नजर रखने के लिए सादावर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सडक़ पर वाहन खड़ा कर रास्ता अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

भारी वाहनों के लिए नहीं कोई प्लान

शहर से गुजरने वाले भारी वाहन चालकों के खिलाफ नियम तोडऩे के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। हाल ही चंदवानी व सीकर रोड पर गैस व केमिकल का ट्रक व टैंकर पलटने की घटना हो चुकी। दोनों के चालक नशा कर वाहन दौड़ा रहे थे। जबकि अजमेर रोड पर टैंकर की टक्कर से गैस टैंकर में भीषण आग लग गई थी। शहर में प्रवेश करने से पहले ही भारी वाहनों के चालकों की चेकिंग होनी चाहिए, ताकि नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।

Hindi News / Jaipur / चालान ही नहीं गाड़ी भी होगी जब्त, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की सख्ती

ट्रेंडिंग वीडियो