मंदिर व पर्यटक स्थलों पर निगरानी
डा. रामेश्वर सिंह ने बताया कि कालिका व निर्भया स्क्वॉयड की टीमें भीड़ वाले बाजार और पर्यटक स्थलों पर मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। एक जनवरी की सुबह गोविंद देवजी, गणेश मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। पर्स व चेन स्नैचिंग की वारदात करने वालों पर नजर रखने के लिए सादावर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सडक़ पर वाहन खड़ा कर रास्ता अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
भारी वाहनों के लिए नहीं कोई प्लान
शहर से गुजरने वाले भारी वाहन चालकों के खिलाफ नियम तोडऩे के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। हाल ही चंदवानी व सीकर रोड पर गैस व केमिकल का ट्रक व टैंकर पलटने की घटना हो चुकी। दोनों के चालक नशा कर वाहन दौड़ा रहे थे। जबकि अजमेर रोड पर टैंकर की टक्कर से गैस टैंकर में भीषण आग लग गई थी। शहर में प्रवेश करने से पहले ही भारी वाहनों के चालकों की चेकिंग होनी चाहिए, ताकि नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।