scriptFree Medical Treatment: राजस्थान में अब सिर्फ बुखार ही नहीं, अब कैंसर और सर्जरी भी मुफ्त ! जानिए कैसे? | Now not just fever, cancer and surgery are also free in Rajasthan! Know how?Free Medical TreatmentNow not just fever, cancer and surgery are also free in Rajasthan! Know how? | Patrika News
जयपुर

Free Medical Treatment: राजस्थान में अब सिर्फ बुखार ही नहीं, अब कैंसर और सर्जरी भी मुफ्त ! जानिए कैसे?

Free Surgery Scheme : सरकारी-निजी अस्पतालों में अब मुफ्त इलाज, हर वर्ग को राहत, बुखार से लेकर रोबोटिक सर्जरी तक, राजस्थान की अनोखी योजना, मा योजना का कमाल: रोजाना 8400 मरीजों को मिल रही मुफ्त चिकित्सा सेवा।

जयपुरJul 12, 2025 / 08:47 am

rajesh dixit

Rajasthan Health Scheme: जयपुर। प्रदेश में गांव और गरीब तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुगम हुई है। जरूरतमंद परिवार इलाज खर्च की चिंता से मुक्त हुए हैं। उन्हें बुखार जैसी सामान्य बीमारियों से लेकर ट्रांसप्लांट और रोबोटिक सर्जरी जैसा महंगा उपचार निःशुल्क मिल रहा है। राजकीय अस्पतालों में ही नहीं, प्रदेश के नामी निजी अस्पतालों में भी उन्हें आसानी से निःशुल्क उपचार सुलभ हो रहा है। यह संभव हुआ है मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना से। अब तक इस योजना से 43 लाख से अधिक रोगियों को 5 हजार करोड़ रूपए से अधिक का निःशुल्क उपचार प्राप्त हो चुका है। 
राज्य में प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (मा योजना) न केवल राजस्थान, बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श मॉडल बन गई है। इस महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से अब तक 43 लाख से अधिक जरूरतमंद मरीजों को 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की निःशुल्क चिकित्सा सहायता दी जा चुकी है।
robotic surgery

बुखार से लेकर रोबोटिक सर्जरी तक निःशुल्क इलाज

इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें सामान्य बुखार से लेकर अत्यंत महंगे और आधुनिक तकनीक वाले इलाज जैसे रोबोटिक सर्जरी, ट्रांसप्लांट, न्यूरो सर्जरी आदि तक की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जा रही है। इसका लाभ न केवल सरकारी अस्पतालों में मिल रहा है, बल्कि प्रदेश के प्रमुख निजी अस्पताल भी योजना में सूचीबद्ध होकर सेवाएं दे रहे हैं।
Rajasthan Health Scheme

पुरानी योजनाओं की सीमाएं हुई समाप्त

पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा लागू की गई स्वास्थ्य बीमा योजनाएं सीमित दायरे और अनेक खामियों के कारण आमजन को पूरी राहत नहीं दे पा रही थीं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन खामियों को दूर कर एक नई व्यापक योजना का खाका तैयार कराया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के नेतृत्व में इस योजना का सफल क्रियान्वयन किया गया।
homeopathy medicine

चिकित्सा की हर पद्धति, हर उम्र के लिए लाभ

यह राज्य सरकार की पहली ऐसी योजना है, जो एलोपैथी, आयुष, होम्योपैथी सहित सभी पद्धतियों में इलाज को कवर करती है। इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर उम्र और वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है। योजना के तहत अब तक 1800 से अधिक अस्पताल सूचीबद्ध हो चुके हैं और रोजाना औसतन 8400 मरीजों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है।
Blood cancer treatment
Blood cancer treatment

पैकेज की संख्या बढ़ी, नई बीमारियों को मिला कवर

इस योजना में उपचार के लिए 2300 से अधिक पैकेज शामिल किए गए हैं, जो पूर्ववर्ती योजना की तुलना में करीब 500 अधिक हैं। इनमें कैंसर के 73 डे-केयर पैकेज, 419 पीडियाट्रिक पैकेज, और अब बजट 2025-26 के अनुसार रोबोटिक सर्जरी, कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, स्किन ट्रांसप्लांट, जीरियाट्रिक केयर, ओरल कैंसर जैसे आधुनिक पैकेज भी जोड़े गए हैं।

गांव-गांव तक पहुंचाने की मुहिम

राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि योजना का लाभ केवल शहरी नहीं, बल्कि ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचे। इसके लिए 11 दुर्गम जिलों और 27 आकांक्षी ब्लॉक्स में अस्पतालों के पंजीकरण नियम सरल किए गए हैं। साथ ही कुछ उपचार पैकेजों की दरों को भी यथार्थ के अनुसार संशोधित किया गया है।

इलाज की कोई सीमा नहीं ₹3500 करोड़ का कोष

राज्य सरकार ने योजना की वित्तीय मजबूती सुनिश्चित करने के लिए ₹3500 करोड़ रुपये का विशेष कोष भी गठित किया है, ताकि किसी भी जरूरतमंद को इलाज में बाधा न आए।
Rajasthan Health Scheme

अब इलाज सीमाओं से परे इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी

अब मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी भी शुरू कर दी गई है। फिलहाल इन-बाउंड पोर्टेबिलिटी लागू की गई है, जिससे दूसरे राज्यों के मरीज राजस्थान में आकर इलाज करवा सकते हैं। जल्द ही आउट-बाउंड पोर्टेबिलिटी भी लागू होगी, जिससे राजस्थान के मरीज दूसरे राज्यों में भी योजना का लाभ ले सकेंगे।

इस तरह से मिल रहा है योजनाओं में लाभ

विवरणआंकड़े
पंजीकृत परिवार1.34 करोड़ से अधिक
लाभान्वित मरीज43 लाख
कुल उपचार राशि₹5000 करोड़ से अधिक
सूचीबद्ध अस्पतालों की संख्या1800+
प्रतिदिन लाभान्वित मरीजलगभग 8400
प्रतिदिन बुक क्लेम की राशि₹9 करोड़ से अधिक

Hindi News / Jaipur / Free Medical Treatment: राजस्थान में अब सिर्फ बुखार ही नहीं, अब कैंसर और सर्जरी भी मुफ्त ! जानिए कैसे?

ट्रेंडिंग वीडियो