scriptराजस्थान से यूपी तक ‘अंकल गैंग’ अचानक सुर्खिंयों में क्यों आया? कौन है गुलाम हुसैन, जिसकी गिरफ्तारी से मची है सनसनी, जानें | Why did Uncle Gang suddenly become headlines from Rajasthan to UP Gulam Hussain arrest created a sensation | Patrika News
जयपुर

राजस्थान से यूपी तक ‘अंकल गैंग’ अचानक सुर्खिंयों में क्यों आया? कौन है गुलाम हुसैन, जिसकी गिरफ्तारी से मची है सनसनी, जानें

Rajasthan Crime : राजस्थान से यूपी तक ‘अंकल गैंग’ अचानक सुर्खिंयों आ गया है। गैंग के मास्टरमांइड गुलाम हुसैन की गिरफ्तारी के बाद सनसनी मच गई। जानें क्यों?

जयपुरJul 12, 2025 / 01:22 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Why did Uncle Gang suddenly become headlines from Rajasthan to UP Gulam Hussain arrest created a sensation

एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स की गिरफ्त में यूपी का गुलाम हुसैन। फोटो पत्रिका

Rajasthan Crime : राजस्थान से यूपी तक ‘अंकल गैंग’ अचानक सुर्खिंयों में आ गया है। अपराध की दुनिया में एक बड़े खुलासे ने राजस्थान में सनसनी फैला दी है। ‘अंकल गैंग’ का लीडर प्रवीण है, जिसे अंकल के नाम से भी पुकारा जाता है। यूपी से राजस्थान तक अंकल गैंग का हथियार नेटवर्क फैला हुआ है। राजस्थान पुलिस परेशान थी कि इसे कैसे ध्वस्त किया जाए। पर अचानक पुलिस को एक ऐसा तार मिला, जिसके खींचने से पूरे गैंग का कच्चा चिट्ठा खुल गया है। राजस्थान की प्रतापगढ़ पुलिस और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने मिलकर राजस्थान में हथियार तस्करी के मुख्य किरदार गुलाम हुसैन को धर दबोचा है। गुलाम हुसैन फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। गुलाम हुसैन ही गैंग लीडर प्रवीण उर्फ अंकल के लिए हथियारों की सप्लाई का काम देखता था। पुलिस गुलाम हुसैन तक कैसे पहुंची, जानें।
Uncle Gang
तीनों पर तस्करी के आरोपी सलमान को हथियार उपलब्ध कराने का आरोप। फोटो पत्रिका

राकेश राठौर की गिरफ्तार से खुले राज

इतने बड़े क्राइम का खुलासा कैसे होता है? 28 जून 2025 को पुलिस पुलिस ने राकेश राठौर, प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र में पकड़ा। उसके पास से एक ऑटोमेटिक देशी पिस्टल और दो खाली मैंगजीन बरामद हुई। किसी को इस बात की उम्मीद नहीं थी की राकेश राठौर की गिरफ्तारी इतनी बड़ी मछली को जाल में फंसा देगी।
Uncle Gang
आरोपी सलमान। फोटो पत्रिका

राकेश राठौर ने पुलिस पूछताछ में बताया ‘सलमान’ का नाम

राकेश राठौर ने पुलिस पूछताछ में ‘सलमान’ का नाम लिया। बताया कि वह ‘सलमान’ से हथियार लाता था। बस इस जानकारी के बाद पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने नागदा निवासी सलमान को पकड़ा। सलमान मध्यप्रदेश का कुख्यात अपराधी है। बांसवाड़ा जेल में बंद था। पुलिस ने सलमान को प्रॉडक्शन वारंट पर लिया।

‘अंकल गैंग’ का मास्टरमाइंड है गुलाम हुसैन

सलमान के बताने पर उसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। अब हथियारों की तस्करी की परतें खुलने लगी। जब असली नाम सामने आया सब चौंक गए। गुलाम हुसैन, ‘अंकल गैंग’ का मास्टरमाइंड। वहीं था इस पूरे नेटवर्क की रीढ़ है।
Uncle Gang
एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स की गिरफ्त में यूपी का गुलाम हुसैन। फोटो पत्रिका

गुलाम हुसैन पर हथियार तस्करी के कई गंभीर मामले दर्ज

यूपी का खूंखार बदमाश गुलाम हुसैन फिरोजाबाद के नक्काशी मोहल्ला टोला का निवासी है। उस पर पहले से हथियार तस्करी के कई गंभीर मामले दर्ज हैं। 19 मार्च 2025 को रसूलपुर थाना इलाके में एक पुलिस मुठभेड़ में गुलाम हुसैन के बाएं पैर में गोली लगी थी। इस की परवाह न करते हुए वह बेल पर छूटा और धंधे में फिर लिप्त हो गया।

राजस्थान में ‘अंकल गैंग’ कौन-कौन से सदस्य एक्टिव? पूछताछ जारी

अब पुलिस गुलाम हुसैन से कड़ी पूछताछ कर रही है। राजस्थान में ‘अंकल गैंग’ कौन-कौन से सदस्य एक्टिव हैं। किन रास्तों से हथियारों की सप्लाई होती थी। किस-किस प्रदेशों में इसका जाल फैला है। राजस्थान से हथियारों की तस्करी के खात्मे के लिए पुलिस अब इस नेटवर्क के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान से यूपी तक ‘अंकल गैंग’ अचानक सुर्खिंयों में क्यों आया? कौन है गुलाम हुसैन, जिसकी गिरफ्तारी से मची है सनसनी, जानें

ट्रेंडिंग वीडियो