scriptलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का शुभारंभ किया, बोले- सदन में नियोजित तरीके से विरोध हो रहा | Om Birla inaugurated Constitution Club in Jaipur CM Bhajanlal said Thanks to former speaker CP Joshi who started this club | Patrika News
जयपुर

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का शुभारंभ किया, बोले- सदन में नियोजित तरीके से विरोध हो रहा

राजधानी जयपुर में शनिवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का उद्घाटन किया।

जयपुरMar 08, 2025 / 09:14 pm

Lokendra Sainger

om birla
जयपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि आजकल सदन शुरू होने से पहले विरोध की रणनीति बनाई जाती है और तय किया जाता है कि आज सदन नहीं चलने देना है। नियोजित तरीके से विरोध हो रहा है, यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने शनिवार को विधानसभा के पास बनाए गए कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सहित बड़ी संख्या में मंत्री-विधायकों की मौजूदगी रही। कांग्रेस विधायकों ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी, लेकिन बीएसपी, बीएपी, आरएलडी, निर्दलीय विधायक सहित कई पूर्व विधायक जरूर आए।
इस मौके पर बिरला ने कहा कि राजस्थान विधानसभा का इतिहास भी अत्यंत गौरवशाली रहा है। इस विधानसभा में अनेक विधेयक पारित किए गए हैं, जो देश के लिए मार्गदर्शक सिद्ध हुए हैं। संविधान निर्माण के समय से ही एक विचार आया कि विधायी चर्चाओं और संवाद के लिए एक अनौपचारिक मंच भी होना चाहिए। इसी सोच से 1947 में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब की परिकल्पना की गई।
दिल्ली में यह क्लब संविधान, नीति निर्माण और विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा और संवाद के लिए स्थापित किया गया है। अब राजस्थान में यह क्लब बना है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी ने इसका शिलान्यास किया। लोकतंत्र में सरकारें बदलती रहती हैं, लेकिन संस्थानों का महत्व और उनकी उपयोगिता बनी रहती है। बिरला ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए चर्चा व संवाद आवश्यक हैं।
देखें वीडियो-

उन्होंने कहा कि कहा कि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अपने कार्यकाल में विधानसभा की गरिमा, मर्यादा और प्रतिष्ठा को बढ़ाने का कार्य किया है। देवनानी की ओर से किए गए नवाचारों से लोकतंत्र और अधिक सशक्त हुआ है। इस दौरान देवनानी के कार्यकाल पर बनाई गई कॉफी टेबल बुक का भी ओम बिरला सहित अन्य अतिथियों ने विमोचन किया।

क्लब की इमारत विचारों के आदान-प्रदान का सशक्त मंच

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांस्टीट्यूशन क्लब इमारत ही नहीं है, बल्कि विचारों आदान-प्रदान व लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का एक सशक्त मंच है। इसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित की गई, जो इसे आधुनिक उपयोगी केंद्र बनाती है। यहां विधानसभा के पूर्व सदस्य़ व सदस्यों को ऐसा मंच मिलेगा, जिसमें विचार विमर्श कर सकेंगे। नीतियों पर चिंतन और मनन कर सकें। समाज के प्रबुद्धजनों के साथ संवाद भी स्थापित कर सकें।

Hindi News / Jaipur / लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का शुभारंभ किया, बोले- सदन में नियोजित तरीके से विरोध हो रहा

ट्रेंडिंग वीडियो