Jaipur Traffic News: जयपुर। राजापार्क में रविवार को वन-वे शुरू हुआ। बाजार में तीन ओर से प्रवेश दिया गया और दो ओर से वाहनों को निकाला गया, इससे यातायात सुगम नजर आया। पहले दिन बाजार में जाम की स्थिति नहीं बनी।
वन-वे के लिए हर चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई और पुलिसकर्मी तैनात किए, जो वाहन चालकों को वन-वे की जानकारी देते नजर आए। हालांकि रविवार होने से बाजार में वाहनों की आवाजाही कम ही नजर आई, पुलिसकर्मियों की असली परीक्षा सोमवार को होगी। अभी वन-वे ट्रायल के रूप में शाम 4 से रात 10 बजे तक रहेगा।
तीन ओर से वाहनों को दिया प्रवेश
वाहनों को गोविंद मार्ग से परनामी मंदिर चौराहा से प्रवेश दिया गया, जो राजापार्क मुख्य बाजार होते हुए पंचवटी सर्कल व गुरुद्वारा के पास से बाहर निकले। वहीं पेट्रोल पंप के पास लिंक रोड से भी वाहनों को प्रवेश करने दिया।
पहले दिन करनी पड़ी थोड़ी मशक्कत
उधर, व्यास मार्ग से आगे एसी मार्केट, एलबीएस मार्ग से वाहनों का प्रवेश हुआ, जिन्हें गुरुद्वारा के पास से गोविंद मार्ग पर निकाला। पहला दिन होने से पुलिसकर्मियों को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
कुछ वाहन चालक गलियों से प्रतिबंधित मार्ग में आ गए, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने समझाइश कर छोड़ा। जबकि गुरुद्वारा के पास और पंचवटी सर्कल से वाहनों को प्रवेश नहीं दिया गया।