अशोक गहलोत ने सहायता की उठाई मांग
दरअसल, अशोक गहलोत ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारी सरकार के समय उदयपुर में आतंकी वारदात में कन्हैयालाल साहू की हत्या की गई थी। इस वारदात के पीड़ित परिवार को संबल देने के लिए हमारी सरकार ने 50 लाख रुपये मुआवजा एवं उनके दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी थी। उन्होंने कहा कि मेरी राज्य सरकार से मांग है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर के नीरज उधवानी के परिजनों को कम से कम इसी प्रकार का पैकेज दिया जाए जिससे उन पर आश्रित उनकी पत्नी को संबल मिल सके। केन्द्र सरकार तथा दूसरी राज्य सरकारों को भी पीड़ित परिवारों के लिए ऐसी पहल करनी चाहिए।
गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
बता दें, गुरुवार को नीरज का अंतिम संस्कार जयपुर के झालाना मोक्षधाम में किया गया। बड़े भाई किशोर उधवानी ने मुखाग्नि दी। इस दौरान नीरज की पत्नी आयुषी अपने पति की पार्थिव देह के पास खड़ी गहरी रोती रहीं। कई बार प्रयासों के बावजूद वह अपने आंसू नहीं रोक सकीं। नीरज और आयुषी की शादी 2023 में हुई थी। पत्नी के सामने ही मारी गई थी गोली
बता दें, 22 अप्रैल को नीरज अपनी पत्नी आयुषी के साथ कश्मीर के पहलगाम में थे, तभी आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। नीरज को पत्नी आयुषी के सामने ही गोली मार दी गई। उनका शव बुधवार रात 8:15 बजे इंडिगो फ्लाइट से जयपुर लाया गया, जिसके बाद एंबुलेंस के जरिए पार्थिव देह को उनके मॉडल टाउन स्थित घर लाया गया। गुरुवार को नीरज का अंतिम संस्कार किया गया।
बड़े नेताओं ने नीरज की दी श्रद्धांजलि
दरअसल, अंतिम संस्कार से पहले, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों ने नीरज के मालवीय नगर स्थित आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।