भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने सदन में कहा कि पूर्ववर्ती सरकार भ्रष्टाचार में डूबी रही, अब काम हो रहे हैं। पिछली सरकार के मंत्री एकल पट्टा, जल जीवन मिशन, मादक पदार्थ, पट्टा विवाद और पेपरलीक कांड में फंसे हैं। गोपाल शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का जिक्र करते हुए तंज कसा। इस पर कांग्रेस विधायकों ने आपत्ति दर्ज की तो उन्होंने माफी मांगी। एक पूर्व राज्यपाल पर जमीन हड़पने का आरोप लगाने पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आपत्ति की, जिस पर शर्मा ने माफी मांगी।
गोपाल शर्मा ने कहा- ‘पाकिस्तान-पाकिस्तान’
कांग्रेस विधायक रफीक खान ने अनुदान मांगों पर बोलते हुए गोपाल शर्मा पर तंज कसा था कि एक विधायक अभी थोड़ी देर पहले बोल रहे थे, वह भैरोंसिंह जी से शुरू होते हैं और किसी पर कुछ भी आरोप लगा देते हैं और फिर माफी माफी माफी करने लग जाते हैं। रफीक खान के तंज के बाद गोपाल शर्मा ने खड़े होकर उन पर कमेंट शुरू कर दिए और बाद में कई बार पाकिस्तानी-पाकिस्तानी कहा। यह भी पढे़ं :
डोटासरा की गैर मौजूदगी पर मंत्री ने ली चुटकी तो जूली बोले- ‘दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है’ जूली ने जताई आपत्ति
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आपत्ति जताते हुए कहा कि किसी भी विधायक के मान-सम्मान पर इस तरह से चोट करने का किसी को अधिकार नहीं है। इस मुद्दे पर काफी देर तक शोरगुल होता रहा। सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जब सिविल लाइन के विधायक बोल रहे थे, तब कांग्रेस की तरफ से भी उनको भी खूब डिस्टर्ब किया गया था।
रफीक खान ने इस दौरान कुछ शेरो-शायरी के जरिए माहौल को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन गोपाल शर्मा लगातार बोलते रहे। हंगामा बढ़ता देख संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल को गोपाल शर्मा की सीट पर जाकर उन्हें रोकना पड़ा, तब मामला शांत हुआ।
ईदगाह का काम अटकाया
विपक्ष के अमीन कागजी ने धार्मिक स्थलों पर खर्च का मुद्दा उठाते हुए कहा कि विधायक कोष से मैंने मंदिरों में कई करोड़ के कार्य कराए, लेकिन सरकार ने ईदगाह में कार्य रुकवा दिया।