scriptपाकिस्तान ने राजस्थान के सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन को लेकर फैलाया झूठ, कर्नल सोफिया ने जारी की असली PHOTO | Pakistan spread lie about Suratgarh Air Force Station in Rajasthan real photo released | Patrika News
जयपुर

पाकिस्तान ने राजस्थान के सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन को लेकर फैलाया झूठ, कर्नल सोफिया ने जारी की असली PHOTO

भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन को नुकसान पहुंचाने के दावे को खारिज किया है।

जयपुरMay 10, 2025 / 01:18 pm

Lokendra Sainger

Colonel Sofia

Colonel Sofia

भारत-पाक जंग के हालातों के बीच विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने शनिवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें कर्नल सोफिया कुरैशी ने राजस्थान के सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) एयरफोर्स स्टेशन को पाकिस्तान के नुकसान पहुंचाने के दावे को गलत बताया गया है। साथ ही प्रेस वार्ता के दौरान एयरफोर्स स्टेशन के सामान्य हालात की फोटो भी दिखाई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत पर मिसाइल अटैक कर रहा है। पाकिस्तान सेना ने लड़ाकू विमान, ड्रोन और मिसाइल का इस्तेमाल किया। नियंत्रण रेखा पर भी भारी गोलाबारी की।
साथ ही विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियां हमले और तबाही का दावा कर रहे हैं, ये सब दावे झूठे साबित हो चुके हैं। पाकिस्तान कह रहा है कि मिलिट्री फैसिलिटी तबाह की हैं। यह सब झूठ है। यह दावे किए गए हैं कि पावर, इन्फ्रास्ट्रक्चर सिस्टम पर बड़े हमले किए गए, यह सब झूठ है।
Suratgarh Air Force Station

पाक का झूठा दावा

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भारत के 10 ठिकानों पर बड़े हमले करने का झूठा दावा किया था। इसमें राजस्थान का सूरतगढ़ एयरफील्ड समेत पंजाब में ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसेलिटी, उरी सप्लाई डिपो, आदमपुर में S-400 सिस्टम, देहरंग्यारी में आर्टिलरी पोजिशन और पठानकोट एयरफील्ड शामिल हैं।
Suratgarh Air Force Station

5 जिलों में अलर्ट जारी

वहीं, जोधपुर, चूरू, बाड़मेर, हनुमानगढ़, बीकानेर (सिर्फ नाल एरिया में) जिले में अलर्ट जारी किया गया है। ड्रोन हमलों को देखते हुए जिला कलेक्टरों ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है। जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर में पुलिस ने मुख्य बाजारों को बंद करवा दिया है। वहीं, जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बाड़मेर जिले के आस-पास ग्रामीणों से बाड़मेर की यात्रा नहीं करने की अपील की है।

Hindi News / Jaipur / पाकिस्तान ने राजस्थान के सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन को लेकर फैलाया झूठ, कर्नल सोफिया ने जारी की असली PHOTO

ट्रेंडिंग वीडियो