scriptFarmer Benefits: सरसों-चना खरीद में तेजी लाने को सरकार का बड़ा फैसला, केन्द्रवार पंजीयन क्षमता होगी दोगुनी | Farmer Benefits: Government big decision to speed up mustard-gram purchase, centre-wise registration capacity will be doubled | Patrika News
जयपुर

Farmer Benefits: सरसों-चना खरीद में तेजी लाने को सरकार का बड़ा फैसला, केन्द्रवार पंजीयन क्षमता होगी दोगुनी

MSP purchase: समर्थन मूल्य पर सरसों-चना खरीद को मिलेगी रफ्तार, अब किसानों को मिलेगा अधिक लाभ।

जयपुरMay 10, 2025 / 07:20 pm

rajesh dixit

sarso mandi aaj ka bhav
Mustard Procurement: जयपुर। किसानों को समर्थन मूल्य पर अधिक लाभ दिलाने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने निर्देश दिए हैं कि सरसों और चना खरीद के लिए किसानों के पंजीयन लक्ष्यों को जरूरत के मुताबिक स्थानांतरित किया जाए। इससे उन इलाकों में लाभ मिलेगा जहां किसान समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने में अधिक रुचि दिखा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य के कुछ क्षेत्रों में उत्पादन कम होने से पंजीयन की संख्या कम रही है, जबकि कई इलाकों में बाजार भाव अधिक होने से किसान बड़ी संख्या में पंजीयन करवा रहे हैं। ऐसे में लक्ष्यों का पुनर्वितरण आवश्यक है।

यह भी पढ़ें

Sarkari Naukri : राजस्थान जल संसाधन विभाग में कनिष्ठ अभियंता के 364 पदों पर होगी भर्ती,आदेश जारी

राजफैड के एमडी मोहम्मद जुनैद ने बताया कि जिन क्रय केन्द्रों की पंजीयन क्षमता पहले ही पूरी हो चुकी है, उनकी क्षमता को दोगुना किया जाएगा। इसके अलावा 12 मई से नव स्वीकृत केन्द्रों को भी 100-100 किसानों के पंजीयन लक्ष्य दिए जाएंगे।
यह कदम सुनिश्चित करेगा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित खरीद लक्ष्यों की पूर्ति हो सके और राज्य के अधिक से अधिक किसान समर्थन मूल्य का लाभ उठा सकें।

यह भी पढ़ें

बड़ा निर्णय: गर्मी से पहले राजस्थान को जल संजीवनी, गांधी सागर से राणा प्रताप सागर में आएगा 892 एमसीयूएम जल

Hindi News / Jaipur / Farmer Benefits: सरसों-चना खरीद में तेजी लाने को सरकार का बड़ा फैसला, केन्द्रवार पंजीयन क्षमता होगी दोगुनी

ट्रेंडिंग वीडियो