scriptफिर पकड़ा पाकिस्तान का झूठ: भारत के राफेल फाइटर जैट को गिराने का पाकिस्तान का दावा झूठा | Pakistan's lie caught again: Pakistan's claim of shooting down India's Rafale fighter jet is false | Patrika News
जयपुर

फिर पकड़ा पाकिस्तान का झूठ: भारत के राफेल फाइटर जैट को गिराने का पाकिस्तान का दावा झूठा

जो विमान दिखाया गया वह 2024 में महाराष्ट्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था

जयपुरMay 03, 2025 / 12:45 pm

MOHIT SHARMA

मोहित शर्मा.
जयपुर. भारत ने पाकिस्तान समर्थित अनेक सोशल मीडिया अकाउन्टस पर चल रहे भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान (राफेल फाइटर जैट ) को गिराए जाने के दावे को झूठा बताया है। हकीकत में पाकिस्तान का यह दावा झूठा है और भ्रामक है। पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना का कोई भी लड़ाकू विमान नहीं गिराया है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि पाकिस्तान का समर्थन करने वाले अनेक सोशल मीडिया खाते झूठा दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारत के राफेल लड़ाकू विमान को गिरा दिया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। अब वह भारतीय सेना और सरकार से सीधे युद्ध लडऩे के बजाय, रोज नए-नए पैतरें अपना रहा है। पाकिस्तान अब झूठ के सहारे युद्ध लडऩे की तैयारी कर रहा है।

सुखोई दुर्घटनाग्रस्त होने का है वीडियो

पत्र सूचना कार्यालय ने कहा है कि पाकिस्तान ने भारत के किसी लड़ाकू विमान को नहीं गिराया है। पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया खातों में जो वीडियो साझा किया जा रहा है वह जून 2024 में महाराष्ट्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए सुखोई-30 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का है।

बिना प्रमाणित पोस्ट नहीं करें साझा

पत्र सूचना कार्यालय ने लोगों को इस तरह के बिना प्रमाणित दावों से संबंधित पोस्ट को साझा करने में एहतियात बरतने की सलाह दी है।

यह वीडियो भी देखें

16 चैनलों पर प्रतिबंध

गौरतलब है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच उपजे तनावपूर्ण माहौल में पाकिस्तान और उसके समर्थित सोशल मीडिया खातों पर लोगों को गुमराह करने के लिए हर रोज इस तरह के झूठे दावे कर रहे हैं। भारत ने इस तरह के दुष्प्रचार में लगे पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध भी लगाया था।

#PahalgamAttack में अब तक

Hindi News / Jaipur / फिर पकड़ा पाकिस्तान का झूठ: भारत के राफेल फाइटर जैट को गिराने का पाकिस्तान का दावा झूठा

ट्रेंडिंग वीडियो