राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव ने कहीं कई अहम बातें
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ.बी.सी.बधाल ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए थे। अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र में उनको उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित है। उनके प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर के दिए गए विकल्पों का क्रम भी अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर के विकल्पों में भिन्न क्रम में हो सकता है। इसलिए परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियां दर्ज करें।
निर्धारित तिथि के बाद भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं
परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाईन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से देय शुल्क (प्रति आपत्ति 100 रुपए) ई-मित्र पेमेन्ट गेटवे या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से जमा करवाएं। ऑनलाइन के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से निर्धारित तिथि के बाद भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी।
ये लिखना आवश्यक है
आपत्तियों के लिए पोर्टल पर मानक, प्रमाणिक पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाईन संलग्न करें। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नम्बर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखें। संदर्भ में पुस्तक, लेखक व प्रकाशक के नाम, संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या भी लिखा जाना आवश्यक है।
आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा
आपत्ति दर्ज करते समय साक्ष्य के मूल कंटेंट में कूटरचना कर अपलोड करने पर अभ्यर्थी के विरुद्ध बोर्ड के विनिमयों के अंतर्गत कार्रवाई तथा आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा।