scriptपत्रिका इग्नाइटर्स: डिप्टी CM प्रेमचंद, मंत्री कन्हैयालाल और IAS नवीन जैन ने विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार, आगे बढ़ने के लिए किया प्रोत्साहित | Patrika Igniters Deputy CM Premchand, Minister Kanhaiyalal and IAS Naveen Jain dPatrika Igniters Deputy CM Premchand, Minister Kanhaiyalal and IAS Naveen Jain distributed prizes to studentsistributed prizes to students | Patrika News
जयपुर

पत्रिका इग्नाइटर्स: डिप्टी CM प्रेमचंद, मंत्री कन्हैयालाल और IAS नवीन जैन ने विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार, आगे बढ़ने के लिए किया प्रोत्साहित

राजस्थान पत्रिका की ओर से ‘पत्रिका इग्नाइटर्स-2025’ के तहत मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

जयपुरJul 13, 2025 / 10:25 am

Lokendra Sainger

Patrika Igniters

Photo- Patrika Network

राजस्थान पत्रिका की ओर से शनिवार को तीसरे दिन भी ‘पत्रिका इग्नाइटर्स-2025’ के तहत मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। विद्याश्रम स्कूल के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और वित्त सचिव (व्यय) नवीन जैन ने शिरकत की।
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि समारोह में दिया जाने वाला पुरस्कार आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है। आपको जो पुरस्कार मिल रहा है, उस पुरस्कार से आपके जीवन में तो बदलाव आता ही है, इसी के साथ जो साथी पुरस्कार से वंचित हो गया, उसमें भी प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है, जिससे वह भी जीवन में कुछ अच्छा करने का प्रयास करता है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान पत्रिका की ओर से मेधावी छात्रों को मंच दिया गया है। प्रतिभाओं को मंच देने से उनके हौसले बुलंद होते हैं। समारोह में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि, विद्यार्थी अपने जीवन में टारगेट लेकर चलें। युवा पीढ़ी के हाथों में ही देश का भविष्य है। नए भारत के निर्माण में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
समारोह में पूर्णिमा ग्रुप के डायरेक्टर राहुल सिंघी, एसकेआइटी के चेयरमैन सुरजाराम मील, यूईएम जयपुर के रजिस्ट्रार प्रो. डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो-प्रेसिडेंट डी.वी.एस. भगवनुलु, एमिटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. डॉ. अमित जैन, बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के असिस्टेंट डायरेक्टर साक्षी बियानी और अभिषेक बियानी ने भी संबोधित किया। मंच संचालन एफएम तडक़ा के आरजे सूफी ने किया।

नवाचारों पर कई सेशन

समारोह में विद्यार्थियों के भविष्य से संबंधित विषयों और नवाचारों पर एक्सपर्ट्स की ओर से कई सेशन आयोजित किए जा रहे हैं। ‘पत्रिका इग्नाइटर्स-2025’ से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9928015903, 9672344101 पर संपर्क करें। पत्रिका इग्नाइटर्स-2025 में टाइटल स्पॉन्सर विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, पावर्ड बाय एमिटी यूनिवर्सिटी, सपोर्टेड बाय जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पूर्णिमा ग्रुप, बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, आईएएस-आरएएस एक्सपर्ट सयक सिविल सर्विसेज इंस्टीट्यूट, को-स्पॉन्सर भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्ससंस्थान है।

आज आखिरी दिन भी होगा सम्मान

पत्रिका इग्नाइटर्स-2025 के तहत रविवार को सुबह 11 बजे समारोह की शुरुआत होगी। आखिरी दिन भी 10वीं और 12वीं में टॉपर रहे विद्यार्थियों का समान किया जाएगा। जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह, आइएएस एवं सचिव पशुपालन डॉ. समित शर्मा, पूर्व आइपीएस लक्ष्मण गौड़, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी कौशल भारद्वाज शामिल होंगे। गौरतलब है कि श्रेष्ठ अंक लाने वाले चयनित विद्यार्थियों को ई-इनविटेशन के माध्यम से अभिभावकों के साथ समान समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है।

लिस्ट में नाम नहीं होने से खुद को फेल मत समझो- जैन

समारोह में वित्त सचिव (व्यय) नवीन जैन ने विद्यार्थियों से कहा कि परीक्षा के परिणाम की सूची में नाम नहीं होने पर खुद को फेल्योर न समझें। उन्होंने सलाह दी कि लाइफ में एकदम सफलता नहीं मिलती। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों पर दबाव नहीं डालें। बच्चों पर इतना प्रेशर नहीं डालें कि वे आत्महत्या करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों की दीवारों पर टॉपर्स की फोटो के बजाय सफल व्यक्तियों की कहानी होनी चाहिए, जिससे बच्चे मोटिवेट हों।

Hindi News / Jaipur / पत्रिका इग्नाइटर्स: डिप्टी CM प्रेमचंद, मंत्री कन्हैयालाल और IAS नवीन जैन ने विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार, आगे बढ़ने के लिए किया प्रोत्साहित

ट्रेंडिंग वीडियो