scriptPension Verification : 31 मई तक नहीं कराया पेंशन सत्यापन तो रुक सकती है पेंशन, सरकार ने जारी की चेतावनी | Pension verification: If pension verification is not done by 31st May, then pension may be stopped, government issued warning | Patrika News
जयपुर

Pension Verification : 31 मई तक नहीं कराया पेंशन सत्यापन तो रुक सकती है पेंशन, सरकार ने जारी की चेतावनी

Social Security Pension: पेंशनर्स के लिए अलर्ट: 31 मई तक नहीं हुआ सत्यापन तो जून से रुक जाएगी पेंशन, राजस्थान में पेंशन सत्यापन अनिवार्य, जानें पूरी प्रक्रिया।

जयपुरMay 13, 2025 / 09:53 pm

rajesh dixit

Pensioners

Pensioners

Rajasthan pension news: जयपुर। राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जुड़े लाखों पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन पेंशनधारकों ने अब तक अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं कराया है, उनकी पेंशन जून 2025 से रोकी जा सकती है। विभाग ने इसे लेकर सख्ती बरतते हुए अंतिम तिथि 31 मई 2025 निर्धारित की है।

संबंधित खबरें

सत्यापन प्रक्रिया कैसे करें?

विभाग के निदेशक व संयुक्त शासन सचिव बचनेश अग्रवाल ने बताया कि 1 नवंबर 2024 से चल रही सत्यापन प्रक्रिया के तहत अब तक 88.93 प्रतिशत पेंशनर्स का सत्यापन पूर्ण हो चुका है। शेष पेंशनर्स को निम्न विकल्पों से सत्यापन कराना होगा:
  • 1-ई-मित्र कियोस्क
  • 2-ई-मित्र प्लस केंद्र
  • 3-‘राजस्थान सोशल पेंशन एंड आधार फेसआरडी’ मोबाइल ऐप के जरिए बायोमेट्रिक या फेस रिकग्निशन
यदि तकनीकी या अन्य कारणों से इन माध्यमों से सत्यापन संभव नहीं हो पा रहा है, तो पेंशनर्स अपने पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के समक्ष जाकर ओटीपी अथवा दस्तावेज प्रस्तुत कर सत्यापन करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Education News: राजस्थान के सभी सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल पूर्ववत संचालित होंगे, सरकार का बड़ा फैसला

घर-घर चलेंगे विशेष अभियान

विभाग ने जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शेष पेंशनर्स के लिए घर-घर जाकर सत्यापन अभियान चलाएं। इसके लिए सामाजिक संगठनों, शिक्षक-छात्रों और जनप्रतिनिधियों की भी मदद ली जाएगी।

अंतिम मौका: 31 मई अंतिम तिथि

विभाग ने अपील की है कि सभी पात्र लाभार्थी 31 मई 2025 से पहले अपना सत्यापन अवश्य करवा लें, ताकि उनकी पेंशन बाधित न हो। असत्यापित पेंशनर्स की सूची पेंशन पोर्टल से प्राप्त की जा सकती है।

Hindi News / Jaipur / Pension Verification : 31 मई तक नहीं कराया पेंशन सत्यापन तो रुक सकती है पेंशन, सरकार ने जारी की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो