scriptPlastic Free Villages: गांवों को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए 2 अक्टूबर से राज्यव्यापी अभियान शुरू होगा | Plastic Free Villages A statewide campaign will start from October 2 to make villages polythene free | Patrika News
जयपुर

Plastic Free Villages: गांवों को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए 2 अक्टूबर से राज्यव्यापी अभियान शुरू होगा

Swachh Bharat Mission: हर ग्राम पंचायत में नियमित सफाई अनिवार्य, कार्यों में लापरवाही पर होगी कार्रवाई, स्वच्छ ग्राम के लक्ष्य को लेकर पंचायती राज मंत्री ने दिए जीरो पेंडेंसी के सख्त निर्देश।

जयपुरJul 15, 2025 / 11:20 am

rajesh dixit

पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को सचिवालय स्थित पंचायती राज भवन में आयोजित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। फोटो-पत्रिका।

पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को सचिवालय स्थित पंचायती राज भवन में आयोजित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। फोटो-पत्रिका।

Rural Cleanliness: जयपुर। राज्य सरकार की ओर से स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए आगामी 2 अक्टूबर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को सचिवालय स्थित पंचायती राज भवन में आयोजित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।दिलावर ने कहा कि स्वच्छ ग्राम राज्य सरकार की मूल नीति का हिस्सा है और हर ग्राम पंचायत में नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में सफाई कार्य के टेंडर हो चुके हैं, वहां 1 अगस्त से प्रतिदिन सफाई का कार्य अनिवार्य रूप से प्रारंभ हो जाना चाहिए। जहां अब तक टेंडर नहीं हुए हैं, वहां शीघ्रता से प्रक्रिया पूर्ण की जाए।बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों द्वारा किए गए दौरों और रात्रि विश्राम की रिपोर्ट भी ली और कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि किसी पंचायत क्षेत्र में गंदगी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

स्वच्छता जैसे संवेदनशील विषय पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं

दिलावर ने कार्यों में अनावश्यक देरी पर नाराजगी जताते हुए सभी लंबित कार्यों के शीघ्र एवं समयबद्ध क्रियान्वयन और जीरो पेंडेंसी सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्वच्छता जैसे संवेदनशील विषय पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी ग्राम पंचायतों को इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभानी होगी।

Hindi News / Jaipur / Plastic Free Villages: गांवों को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए 2 अक्टूबर से राज्यव्यापी अभियान शुरू होगा

ट्रेंडिंग वीडियो