scriptPM Kisan Yojana: राजस्थान में किसानों के खाते में इस तारीख को आएगी 20वीं किस्त! PM मोदी यहां से करेंगे एलान | PM Kisan Yojana Good news for farmers of Rajasthan 20th installment expected to come on this date | Patrika News
जयपुर

PM Kisan Yojana: राजस्थान में किसानों के खाते में इस तारीख को आएगी 20वीं किस्त! PM मोदी यहां से करेंगे एलान

PM Kisan Yojana: करोड़ों किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, जो जुलाई मध्य तक आ सकती है। e-KYC और आधार-बैंक लिंक जरूरी है। नाम चेक करें pmkisan.gov.in पर। लिस्ट से बाहर हैं तो CSC या कृषि विभाग से जुड़कर रजिस्ट्रेशन कराएं।

जयपुरJul 10, 2025 / 07:00 am

Arvind Rao

PM Kisan Yojana

PM Kisan Yojana (Patrika Photo)

PM Kisan Yojana: जयपुर: देश भर के किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। हर साल किसानों को 6,000 तीन किश्तों में मिलते हैं। 20वीं किस्त जून में आनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसमें देरी हो रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी दौरे पर जा सकते हैं। उसी दिन किस्त जारी हो सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।


राजस्थान में कितनी है किसानों की संख्या


राजस्थान में वर्तमान समय में कुल 76,26,641 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना के तहत 19वीं क‍िस्‍त फरवरी 2025 में जारी की गई थी। इस योजना के तहत राजस्थान के 72 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में लगभग 1400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई थी।


किस्त के लिए ये काम है जरूरी


पहली बार आवेदन कर रहे हैं या पिछली बार छूट गए थे? तो पोर्टल पर जाकर “नया किसान रजिस्ट्रेशन” चुनें। आधार और जमीन से जुड़ी जानकारी भरें। फॉर्म राज्य अधिकारी के पास जाएगा।


आधार डिटेल सुधारें


अगर आपका नाम या जन्मतिथि आधार से मेल नहीं खा रही तो “Aadhaar Edit” टूल से सुधारें। गलत जानकारी होने पर भुगतान अटक सकता है।


लाभार्थी की स्थिति जांचें


आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट डालकर देखें कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं। अगर कोई दिक्कत है जैसे ई-केवाईसी, बैंक लिंकिंग, तो जिले के अधिकारी से बात करें। वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं, अपने संपर्क बिंदु खोजें पर क्लिक करें, फिर राज्य और जिला चुनें।

Hindi News / Jaipur / PM Kisan Yojana: राजस्थान में किसानों के खाते में इस तारीख को आएगी 20वीं किस्त! PM मोदी यहां से करेंगे एलान

ट्रेंडिंग वीडियो