राजस्थान की धरती से PM MODI देंगे 26 हजार करोड़ की सौगात, पाकिस्तान की सीमा तक सड़क निर्माण भी शामिल
PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री राजस्थान में 25 प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनका उद्देश्य राज्य की मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना है। इनमें 3,240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 750 किलोमीटर के राजमार्गों का विकास और 900 किलोमीटर नए राजमार्गों का निर्माण शामिल है।
PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे सुबह 11 बजे देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर से मुंबई के लिए शुरू होने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री पलाना में एक भव्य सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे, जहां वे 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई महत्त्वपूर्ण विकास परियोजनाओं (Development Projects) का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे राष्ट्र को अनेक परियोजनाएं समर्पित करेंगे, जो राजस्थान ही नहीं, पूरे भारत के लिए मील का पत्थर साबित होंगी।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक रेलवे स्टेशन
प्रधानमंत्री मोदी 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में स्थित 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों (Amrit Stations) का उद्घाटन करेंगे। ये स्टेशन “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत तैयार किए गए हैं, जिनमें क्षेत्रीय सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए आधुनिक यात्री सुविधाएं शामिल हैं। देशनोक स्टेशन करणी माता मंदिर की वास्तुकला से प्रेरित है, जबकि तेलंगाना का बेगमपेट स्टेशन काकतीय स्थापत्य शैली में निर्मित है। बिहार का थावे स्टेशन शक्तिपीठ संस्कृति और मधुबनी कला को दर्शाता है, वहीं गुजरात का डाकोर स्टेशन रणछोड़राय जी महाराज से प्रेरित है।
यह वीडियो भी देखें :
रेलवे को 100 फीसदी इलेक्ट्रिक करने की योजना
रेलवे को 100% Electrification की दिशा में ले जाते हुए प्रधानमंत्री चूरू-सादुलपुर रेलखंड की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा, वे 5 अन्य रेल मार्गों-सूरतगढ़-फलोदी, फुलेरा-डेगाना, उदयपुर-हिम्मतनगर, फलोदी-जैसलमेर और समदड़ी-बाड़मेर के विद्युतीकरण का उद्घाटन करेंगे। यह कदम रेलवे संचालन को अधिक कुशल और पर्यावरण अनुकूल बनाने में सहायक होगा।
भारत-पाकिस्तान सीमा तक बनेंगे राजमार्ग
प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में सड़क Infrastructure को भी मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे। वे तीन नए वाहन अंडरपास, राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण, और सात प्रमुख सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 4,850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली ये परियोजनाएं माल और लोगों की आसान आवाजाही सुनिश्चित करेंगी। खास बात यह है कि इनमें कुछ राजमार्ग भारत-पाकिस्तान सीमा तक विस्तारित होंगे, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं।
हरित ऊर्जा और बिजली आपूर्ति की दिशा में क्रांति
Renewable Energy को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री बीकानेर, नावा, डीडवाना और कुचामन में सौर ऊर्जा परियोजनाओं की नींव रखेंगे। इसके साथ ही पावरग्रिड ट्रांसमिशन परियोजनाएं, फतेहगढ़-II पावर स्टेशन का विस्तार और नीमच तथा बीकानेर से बिजली निकासी के लिए Transmission Systems का शिलान्यास किया जाएगा। इन परियोजनाओं का उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा को प्रोत्साहन देना और कार्बन उत्सर्जन में कमी लाना है।
यह भी पढ़ें
Rajasthan: भीषण गर्मी के बीच राजस्थान में PM मोदी करेंगे सौगातों की बौछार, फिर सुर्खियां पाने को आतुर ‘देशनोक’
पीएम मोदी राजस्थान में 25 प्रमुख योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री राजस्थान में 25 प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनका उद्देश्य राज्य की मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना है। इनमें 3,240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 750 किलोमीटर के राजमार्गों का विकास और 900 किलोमीटर नए राजमार्गों का निर्माण शामिल है। इसके अलावा, बीकानेर और उदयपुर में बिजली परियोजनाओं तथा राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और धौलपुर में नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन किया जाएगा। ये संस्थान स्वास्थ्य सेवा (Healthcare Infrastructure) के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देंगे।
जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण व शहरी जल परियोजनाएं
प्रधानमंत्री झुंझुनूं जिले में ग्रामीण जलापूर्ति व फ्लोरोसिस शमन परियोजना की नींव रखेंगे। साथ ही, अमृत 2.0 योजना के तहत पाली जिले के सात शहरों की शहरी जलापूर्ति योजनाओं के पुनर्गठन का शिलान्यास भी किया जाएगा। ये परियोजनाएं जल संकट से जूझ रहे इलाकों को बड़ी राहत प्रदान करेंगी।
पीएम मोदी का यह दौरा न केवल राजस्थान में Infrastructure और Connectivity को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा (Clean Energy), बेहतर जल आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से जीवन गुणवत्ता में भी सुधार लाएगा। यह कार्यक्रम देश के समग्र विकास की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होगा।