अमर्यादित टिप्पणी अत्यंत शर्मनाक- डोटासरा
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सत्तापक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘नफ़रत और हिंसा के अलावा गाली गलौज पार्टी से क्या अपेक्षा की जा सकती है? सदन के भीतर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा द्वारा प्रतिपक्ष के सचेतक विधायक रफीक खान के लिए की अमर्यादित टिप्पणी अत्यंत शर्मनाक है। भाजपा की राजनीति और इनके विधायक के हर लफ्ज़ में नफ़रत व हिंसा की भावना भरी है। सदन में गला फाड़-फाड़कर मर्यादित आचरण का पाठ पढ़ाने वाले “नफ़रती” निर्लज्ज अब कहां गए?’
बयानबाजी का स्तर दिनोंदिन गिराने की होड़- जूली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मामले को लेकर कहा कि ‘सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा द्वारा कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक रफीक खान पर की गई टिप्पणी बेहूदा एवं स्तरहीन है। भाजपा नेताओं में बयानबाजी का स्तर दिनोंदिन गिराने की होड़ लग गई है। इन्हें विधानसभा में बोलने और सड़क पर दिए जाने वाले भाषणों में कोई अन्तर नहीं लगता है।’ उन्होंने कहा कि ‘ये भूल जाते हैं कि रफीक खान उस शेखावटी की भूमि से आते हैं जहां सभी धर्मों के लोग सेना में जाकर इस देश के लिए फक्र से अपनी जान देते हैं। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं सदन के नेता श्री भजनलाल शर्मा को इस पर संज्ञान लेकर विधायक पर कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसी टिप्पणियां असहनीय एवं निंदनीय हैं। मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या ऐसे बयानों में क्या उनकी स्वीकारोक्ति है?’
लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान- पायलट
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि ‘विधानसभा में भाजपा विधायक गोपाल शर्मा द्वारा कांग्रेस के सचेतक रफीक खान के लिए आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी की गई है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार की नीतियों पर सवाल उठाना विपक्ष का अधिकार है, लेकिन भाजपा अपनी विफलताओं को लेकर इतनी डरी हुई है कि कांग्रेस नेताओं का अपमान करने की कोशिश कर रही है। भाजपा के विधायक ने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। यह लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है। कांग्रेस पार्टी जनता के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ती रहेगी।
विधायक के खिलाफ हो अनुशासनात्मक कार्यवाही- हरीश
वहीं, कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि ‘राजस्थान की विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के मुख्य सचेतक रफीक ख़ान पर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं,सरकार के विधायक और मंत्री आये दिन सदन में जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वो सदन की मर्यादा को तार-तार करने वाली है। मेरा माननीय विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध है की आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले माननीय सदस्य के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।
सदन में गूंजा ‘पाकिस्तानी-पाकिस्तानी’
बता दें कि शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में नगरीय विकास और स्वायत्त शासन की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान कांग्रेस सचेतक रफीक खान की सत्ता पक्ष के विधायकों से नोंक-झोक हो गई। इसी बीच भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने ‘पाकिस्तानी-पाकिस्तानी’ शब्द कहा, जिसको लेकर सदन में हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस के अन्य विधायकों ने आपत्ति दर्ज कराई।