संचालन संबंधी कारणों से ये ट्रेनें की गई रद्द
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया संचालन संबंधी कारणों से ये ट्रेनें रद्द की गई है। इसके अलावा महाकुंभ के लिए कई अन्य ट्रेनें संचालित की जा रही है। यात्री उन ट्रेनों के जरिए यात्रा कर सकते है।href="https://www.patrika.com/jaipur-news/rajasthan-food-security-act-new-update-new-guidelines-issued-will-be-implemented-from-26-january-19343803" target="_blank" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/jaipur-news/rajasthan-food-security-act-new-update-new-guidelines-issued-will-be-implemented-from-26-january-19343803" rel="noreferrer noopener">राजस्थान में खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर नया अपडेट, नए दिशा निर्देश जारी, पर 26 जनवरी से होंगे लागू
रद्द की गई ट्रेनें
1- हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12307): 4 फरवरी 2025 को।2- हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22307): 30 जनवरी 2025 को।
3- गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15634): 25 जनवरी 2025 को।