Railway News : रेलवे की सुविधा। राजस्थान की जनता को बड़ा तोहफा। प्रदेश के श्रद्धालु अब आसानी से प्रयागराज जाकर महाकुंभ में संगम स्नान कर सकेंगे। रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया। रेलवे ने प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में बढ़ रहे यात्री को देखते हुए गुरुवार को जयपुर से धनबाद के बीच एक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार जयपुर-धनबाद-खातीपुरा (जयपुर) महाकुंभ स्पेशल (1 ट्रिप) ट्रेन 6 फरवरी को जयपुर से सुबह 5.05 बजे चलेगी। फिर अगले दिन शुक्रवार 7 फरवरी को सुबह 7.45 बजे धनबाद पहुंचेगी।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि धनबाद-खातीपुरा (जयपुर) महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 8 फरवरी को धनबाद से रात 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 3.30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।
Hindi News / Jaipur / Railway News : रेलवे की सुविधा, जयपुर से गुरुवार को चलेगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन