scriptरेलवे ने 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई, बठिंडा-गोरखपुर ट्रेन का बदला रूट | Railways 4 Pairs Special Trains Operating Period Extended Bathinda Gorakhpur Train Route Changed | Patrika News
जयपुर

रेलवे ने 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई, बठिंडा-गोरखपुर ट्रेन का बदला रूट

Railways Update News : रेलवे ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया है। साथ ही बठिंडा-गोरखपुर ट्रेन अब बदले रूट से चलेगी।

जयपुरMar 25, 2025 / 08:22 am

Sanjay Kumar Srivastava

Railways 4 Pairs Special Trains Operating Period Extended Bathinda Gorakhpur Train Route Changed
Railways Update News : रेलवे ने गर्मियों की छुट्टी में अतिरिक्त यात्रीभार देखते हुए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अजमेर से 6 अप्रेल से 29 जून तक संचालित होगी। बांद्रा टर्मिनस से यह ट्रेन 7 अप्रेल से 30 जून तक संचालित होगी।

इन ट्रेनों का जानें टाइमिंग

इसी प्रकार अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अजमेर से 10 अप्रेल से 26 जून तक दौंड से यह ट्रेन 11 अप्रेल से 27 जून तक, अजमेर-सोलापुर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 अप्रेल से 25 जून तक, सोलापुर से 10 अप्रेल से 26 जून तक, बीकानेर- साईं नगर शिरडी- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बीकानेर से 12 अप्रेल से 28 जून तक, साईं नगर से 13 अप्रेल से 29 जून तक संचालित होगी।
यह भी पढ़ें

सरकारी कर्मचारियों के निलंबन से जुड़े मामलों में राजस्थान HC ने जारी किए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

बदले रूट से चलेगी बठिंडा-गोरखपुर ट्रेन

गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के बस्ती-गोविंद नगर स्टेशन के मध्य तकनीकी कार्य के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में संचालित होने वाली बठिंडा-गोरखपुर ट्रेन 29 मार्च को गोंडा जंक्शन, बस्ती, गोरखपुर की बजाय बदले रूट गोंडा जंक्शन, बढनी, गोरखपुर होकर संचालित होगी। इस दौरान यह ट्रेन मनकापुर जंक्शन, बभनान, बस्ती व खलीलाबाद स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। साबरमती-गोरखपुर ट्रेन 29 मार्च को ट्रेन 10 मिनट रेगुलेट होगी।

Hindi News / Jaipur / रेलवे ने 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई, बठिंडा-गोरखपुर ट्रेन का बदला रूट

ट्रेंडिंग वीडियो